दिव्य कला मेला सखनऊ (15-23 नवम्बर 2025)
दिव्यांगजन सशकिरण विभाग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार
दिव्यांगजन सशक्तिकरण विधान (DEPWD) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकारद्वारा दि दिल्क सशक्तिकरण और कोमात प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित दिवा कला मेला का अगला संस्करण 15-23 आर्थिक 25 को लखनऊ यूनिवर्सिटी, शिवाजी मैदान में आयोजित किया जा रहा है। यह श्रृंखला 2022 में दिल्ली से आरंभ हुई थी. और यह इसका 27वा राष्ट्रीय संस्करण है।
उद्घाटन
दिव्य कला मेला, लखनऊ का शुभारंभ 18 नवम्बर 2025 (सायं 5 बजे) माननीय श्री बी.एल. वर्मा जी राज्य मंत्री (Mo5) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया जाएगा।
मेला विशेषताएँ
इस नौ-दिवसीय मेले में देश के 18 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों से लगभग 100 दिव्यांग उद्यमी कारीगर अपनी कला, उत्पाद एवं
सेवाओं का प्रदर्शन करेंगे। प्रमुख आकर्षणः
गृह सजावट एवं लाइफस्टाइल उत्पाद
हेडलूम, हैंडीक्राफ्ट व परिधान
ऑर्गनिक व पैकेज्ड फूड
पर्यावरण-अनुकूल उत्पाद
खिलौने, स्टेशनरी व गिफ्ट आइटम
आभूषण, बैग एवं व्यक्तिगत सहायक वस्तुएँ
मेला समय
प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से रात 09:00 बजे तक
सर्वसाधारण के लिए खुला रहेगा व साथ ही
विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतिर्यां
राज्य-विशेष फूड कोर्ट
बच्चों एवं युवाओं के लिए रचनात्मक गतिविधियाँ
मेलें में प्रवेश निशुल्क है
सांकेतिक वितरण (Inaugural Day)
उद्द्घाटन दिवस पर माननीय मंत्री द्वाराः
दिव्यांगजनों को स्वरोजगार हेतु ऋण स्वीकृति पत्र
दिव्यांगजनों को ALIMCO द्वारा सहायक उपकरण (मोटराइज्ड व्हीलचेयर, व्हीलचेपर, श्रवण पंत्र आदि)
का सांकेतिक वितरण किया जाएगा।
उपलब्धियाँ
दिव्य कला मेला श्रृंखला के पिछले 26 आयोजनों में
₹20 करोड़ से अधिक की प्रत्यक्ष बिक्री
₹17 करोड़ से अधिक के रियायती ऋण वितरण
रोजगार मेलों के माध्यम से 300 से अधिक दिव्यांगजनो चयनित/शॉर्टलिस्टेड
आगामी प्रमुख कार्यक्रम
रोजगार मेला 18 नवम्बर 2025 विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा दिव्यांगजनों के लिए रोजगार/इंटरव्यू ऑफर प्रदान किय जाएंगे।
दिव्य कला शक्ति- 23 नवम्बर 2025 दिव्यांग कलाकारों की विशेष सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ।
भविष्य की दिशा
मंत्रालय दिव्य कला मेलों को देशभर में और अधिक व्यापक बनाने, अधिक दिव्यांग उद्यमियों को जोड़ने और उन्हें बाज़ार सीधे जोड़ने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है
AnyTime News