Breaking News

स्वास्थ्य और किफायती इलाज का वैश्विक केंद्र बनता भारत: मेडिकल वैल्यू ट्रैवल में नई ऊंचाइयों की ओर

एनीटाइम न्यूज नेटवर्क। भारत आज केवल अपनी विशाल आबादी के लिए ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के लिए भरोसेमंद, किफायती और समग्र स्वास्थ्य सेवा का केंद्र बनकर उभर रहा है। मेडिकल वैल्यू ट्रैवल (एमवीटी) के क्षेत्र में भारत की तेज़ी से बढ़ती पहचान इस बात का प्रमाण है कि देश ने विश्वस्तरीय आधुनिक चिकित्सा और पारंपरिक आयुष प्रणालियों के संतुलित एकीकरण से वैश्विक स्वास्थ्य मानचित्र पर एक मजबूत स्थान बना लिया है।

भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी एकीकृत स्वास्थ्य प्रणाली है, जहां अत्याधुनिक अस्पतालों, अनुभवी चिकित्सकों और उन्नत तकनीक के साथ-साथ आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी जैसी समय-परीक्षित पारंपरिक प्रणालियां उपलब्ध हैं। यही वजह है कि जटिल शल्य चिकित्सा से लेकर दीर्घकालिक जीवनशैली रोगों और पुनर्वास तक, अंतरराष्ट्रीय मरीज भारत को एक भरोसेमंद गंतव्य के रूप में चुन रहे हैं।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाते हुए स्पष्ट किया है कि भारत का स्वास्थ्य मॉडल केवल इलाज तक सीमित नहीं, बल्कि निवारक, प्रोत्साहक और समग्र कल्याण पर आधारित है। योग, ध्यान और आयुर्वेद आज वैश्विक आंदोलन का रूप ले चुके हैं और तनाव व जीवनशैली जनित बीमारियों के समाधान के रूप में दुनिया भर में स्वीकार किए जा रहे हैं।

सरकार की नीति-प्रेरित पहलों ने इस क्षेत्र को नई गति दी है। आयुष वीजा की शुरुआत ने पारंपरिक चिकित्सा उपचार के लिए भारत आने वाले विदेशी नागरिकों की राह आसान की है। वहीं, ‘आयुष गुणवत्ता मार्क’ ने आयुष उत्पादों और सेवाओं के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप गुणवत्ता आश्वासन प्रदान कर वैश्विक विश्वास को और मजबूत किया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मंच से इसका शुभारंभ भारत की पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों की वैश्विक स्वीकार्यता का बड़ा संकेत माना जा रहा है।

आंकड़े भी इस सफलता की कहानी बयां करते हैं। वर्ष 2020 में जहां भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय मरीजों की संख्या करीब 1.83 लाख थी, वहीं 2024 तक यह बढ़कर 6.44 लाख से अधिक हो गई। इस वृद्धि में आयुष आधारित उपचारों, योग और वेलनेस कार्यक्रमों की भूमिका अहम रही है।

मेडिकल वैल्यू ट्रैवल को मजबूती देने में सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल, 100 प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति, चिकित्सा सेवा निर्यात को प्रोत्साहन और वैश्विक स्तर पर लक्षित प्रचार जैसे नीतिगत कदम निर्णायक साबित हुए हैं। भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आईएसओ 22525 को अपनाना और आयुष उपचारों के लिए बीमा कवरेज का विस्तार, अंतरराष्ट्रीय रोगियों के भरोसे को और सुदृढ़ कर रहा है।

कौशल विकास और क्षमता निर्माण पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। स्वास्थ्य क्षेत्र कौशल परिषद के माध्यम से हजारों आयुष पेशेवरों को प्रशिक्षित और प्रमाणित किया गया है, जिससे सेवा की गुणवत्ता और विश्वसनीयता बढ़ी है।

कुल मिलाकर, भारत आज केवल “इलाज का विकल्प” नहीं, बल्कि “विश्वसनीय स्वास्थ्य साझेदार” के रूप में उभर रहा है। नीति समर्थन, गुणवत्ता मानक, वीजा सुविधा, बीमा कवरेज और लागत लाभ के साथ भारत की मेडिकल वैल्यू ट्रैवल गाथा निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रही है और देश को एक वैश्विक स्वास्थ्य शक्ति के रूप में स्थापित कर रही है।

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

लोकबंधु चिकित्सालय में जल्द शुरू होगा हृदय रोगियों का इलाज- ब्रजेश पाठक

डिप्टी सीएम ने लोकबंधु अस्पताल के 15वें स्थापना दिवस पर की घोषणाएं एनीटाइम न्यूज नेटवर्क। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *