Breaking News

भारत और फ्रांस के बीच संभावित अनुसंधान सहयोग पर चर्चा

फ्रांस दूतावास, नई दिल्ली के प्रतिनिधियों ने किया एनबीआरआई का भ्रमण

आरिफ मुकिम

नई दिल्ली स्थित फ़्रांसीसी दूतावास के वैज्ञानिक और शैक्षणिक सहयोग विभाग के डॉ, डिडिएर राबोइसन, मिस्टर आयमेरिक वोक्वांग, परियोजना प्रबंधक एवं डॉ. मीनाक्षी सिंह, वैज्ञानिक समन्वयक ने सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ का भ्रमण किया।
डॉ. अजित कुमार शासनी, निदेशक, सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ ने बताया कि फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल के भारत और फ्रांस के बीच संभावित अनुसंधान सहयोग पर चर्चा की गयी । बैठक में फ्रांसीसी संस्थानों के साथ मौजूदा सहयोग के दायरे और आगे सहयोग की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई । संस्थान में की जा रही अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों के बारे में भी विस्तार से बताया। इस अवसर पर विज्ञान और समाज के संस्थान के योगदान और उपलब्धियों के बारे में भी जानकारी दी गई।
प्रतिनिधियों ने संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के साथ विज्ञान की उन्नति तथा समाज के कल्याण के लिए पादप विज्ञान, तथा पर्यावरण अनुसंधान के क्षेत्र में भविष्य में परस्पर सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

About ATN-Editor

Check Also

PM E-DRIVE AND FAME SCHEME

Government of India has notified the PM Electric Drive Revolution in Innovative Vehicle Enhancement (PM …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *