Breaking News

फैशन के संग खादी महोत्सव कार्यशाल

2 अक्टूबर से 31 अक्टूबर, 2023 तक कंेद्र सरकार के द्वारा खादी महोत्सव मनाया जा रहा है। इस अवसर पर खादी और ग्रामोद्योग आयोग के द्वारा देश में जन-जन में खादी के प्रचार-प्रसार एवं खादी के प्रति युवाओं में जागरूकता पैदा करने हेतु कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर लखनऊ में उत्तर प्रदेश डिजाइन एवं शोध संस्थान में खादी संस्थाओं हेतु डिजाइन कार्यशाला तथा संस्थान में पढ़ रहे छात्र एवं छात्राओं के लिए सेमिनार एवं संभाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई।
डिजाइन कार्यशाला में संस्थाओं से आये प्रतिनिधिओं को संस्थान के डिजाइन संकाय की विशेषज्ञ श्रीमती मृदुला सहाय के द्वारा वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए नये-नये डिजाइन के बारे में जानकारी दी गई।
इसी के साथ सेमिनार में भाग ले रहे छात्रों को खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी डॉ नितेश धवन, राज्य निदेशक के द्वारा दी गई। साथ ही एनआईएफटी यूपीआईडी गोयल संस्थान से आई प्रख्यात डिजाइनर सरिता पांडे, गोयल इन्स्टीट्यूट, दीवांशी कपूर, श्वेता अग्रवाल, टेक्सटाइल मंत्रालय के द्वारा छात्रों को खादी फेशन से जोड़ते हुए प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। इसी के साथ संस्थान के छात्र-छात्राओं के द्वारा संभाषण प्रतियोगिता बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

इसी क्रम में जवाहरलाल नेहरू इण्टर कॉलेज, गोसाईगंज, लखनऊ में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से आस-पास की कारीगर महिलाओं के मध्य खादी वार्ता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 100 से अधिक महिलाओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया जहाँ पर उन्हें खादी महोत्सव के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा सभी कार्यक्रमों में सामूहिक प्रतिज्ञा ली गई।

 

About ATN-Editor

Check Also

सरकारी विभाग वितरण कंपनियों का भारी मात्रा में धन दबाएं हैं साथ ही सब्सिडी का पैसा भी

    केन्द्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री  मनोहर लाल ने डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी मीट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *