Breaking News

आने वाला समय सहकारिता का है-सूर्य प्रताप शाही

‘‘सहकारी समितियों हेतु इज ऑफ डूइंग बिजनेस (व्यवसाय करने में आसानी) एवं उभरते क्षेत्र’’ विषय पर कार्यक्रम का आयोजन

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में सहकारी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका

उत्तर प्रदेश मॉडल बॉइलॉज को अंगीकृत करने वाला देश का प्रथम राज्य – जे0पी0एस0 राठौर

सहकारी समितियों के डेटा को संगृहीत करने, सत्यापन/प्रमाणीकरण करने में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर

पूजा श्रीवास्तव

आने वाला समय सहकारिता का है। जैविक खेती, जल जीवन मिशन के कार्य व अन्य विविध कार्य सहकारिता के माध्यम से किए जाएंगे। 01 सितम्बर, 2023 को बी-पैक्स सदस्यता महाअभियान को प्रारम्भ किया गया, जिसमें 30 लाख सदस्य बने। अभियान के दौरान संचित कुल अंश धन (शेयर कैपिटल) 69.24 करोड़ रुपये हुआ। सबसे ज्यादा सदस्यता ग्रहण कराने वाला जनपद शाहजहाँपुर रहा। यें बातें ‘‘सहकारी समितियों हेतु इज ऑफ डूइंग बिजनेस (व्यवसाय करने में आसानी) एवं उभरते क्षेत्र’’ विषय पर एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश के कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने चौधरी चरण सिंह सहकारिता भवन (पी0सी0यू0) सभागार लखनऊ में कही।

श्री शाही ने केन्द्र सरकार की गम्भीरता एवं सहकारी क्षेत्र में हुई प्रगति एवं सम्भावनाओं का उल्लेख करते हुए सहकारिता को विशेष प्रबन्धन, सक्रियता, संवेदनशीलता एवं नये विस्तृत क्षेत्रों से जोड़कर बढ़ाये जाने पर विशेष बल देते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में सहकारी समितियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। साथ ही साथ ऐसी समितियों को भी प्रोत्साहित करने हेतु सदन का ध्यान आकृष्ट किया जो अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाओं, पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जातियों एवं अन्य निर्बल वर्ग के लोगों के आर्थिक उत्थान में अच्छा कार्य कर रही हैं।
सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे0पी0एस0 राठौर ने कहा देश के सभी पैक्स द्वारा नए मॉडल बॉइलॉज़ को अपनाया गया। उत्तर प्रदेश मॉडल बॉइलॉज को अंगीकृत करने वाला देश का प्रथम राज्य है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी सहकारी समितियों के डेटा को संगृहीत करके उसका सत्यापन/प्रमाणीकरण करने में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। पैक्स का कम्प्यूटरीकरण करने में भी देश में प्रथम स्थान पर है। उन्होंने कहा कि पैक्स द्वारा पीएम किसान समृद्धि केन्द्र का संचालन, प्रत्येक जिले में 5 पैक्स/सहकारी समितियों द्वारा प्रधामंत्री जन औषधि केन्द्र का संचालन, पैक्स द्वारा सीसी-2/खुली श्रेणी में पेट्रोल/डीजल खुदरा पम्पों के लिए आवेदन, सभी अनाच्छादित पंचायतों/गांवों में दो लाख नई बहु-उद्देशीय पैक्स/डेयरी/मत्स्य सहकारी समितियों की स्थापना की जा रही है।
उन्होंने बताया कि नई भारतीय बीज सहकारी समिति में देश के हर राज्य/जिले की सहकारी समितियों को सदस्य बनाना, नई राष्ट्रीय सहकारी जैविक समिति में देश के राज्य/जिले की सहकारी समितियों को सदस्य बनाना, नई राष्ट्रीय सहकारी निर्यात समिति में देश के हर राज्य/जिले की सहकारी समितियों को सदस्य बनाना, जल जीवन मिशन के अन्तर्गत ग्रामीण पाइप लाइन जलापूर्ति के लिए प्रति जिला 5 पैक्स का चयन आदि का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बैंक के सभापति संतराज यादव द्वारा की गयी।
प्रमुख सचिव सहकारिता, बी0 एल0 मीणा द्वारा भी राज्य के सहकारिता विभाग द्वारा केन्द्र की योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति के संदर्भ में उपस्थित अतिथियों को अवगत कराया गया तथा प्राथमिक समितियों द्वारा ‘सहकार से समृद्वि’ के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यक्रमों को अवगत कराया।
कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ के रूप में डा0 उमाकान्तदास, निदेशक इरमा, अहमदाबाद व डा0 बालू केनचप्पा क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा प्रतिभाग किया गया। संदर्भित कार्यक्रम में पधारे अतिथियों का स्वागत आई0 सी0सी0एम0आर0टी0 के निदेशक आलोक दीक्षित एवं बैंक के प्रबन्ध निदेशक शशि रंजन कुमार राव द्वारा पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया गया। कृषि मंत्री ने प्रदर्शनी का उद्घाटन व पत्रिका का विमोचन किया।
कार्यक्रम के अंत में प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लि0 शशि रंजन कुमार राव द्वारा कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों, विषय विशेषज्ञों एवं सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तथा अन्य उपस्थित गणमान्य अतिथियों व पत्रकार बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
कार्यक्रम में अपर अयुक्त, अपर निबंधक सहकारिता (बैकिंग) बी0 चन्द्रकला एवं सहकारिता विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

 

 

About ATN-Editor

Check Also

वेयरहाउसिंग और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों के विकास पर यूपीसीडा का ध्यान केंद्रित-मयूर महेशवरी

उत्तर प्रदेश में औद्योगिक विकास और निवेश में तेजी लाने के लिए यूपीसीडाऔर पीएनबी ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *