अवध लॉ कॉलेज बाराबंकी में आल इंडिया पॉलिटिकल पार्टी मीट कार्यक्रम
ATN-Editor January 16, 2024 लखनऊ 206 Views
अवध लॉ कॉलेज बाराबंकी में आल इंडिया पॉलिटिकल पार्टी मीट कार्यक्रम का अयोजन किया गया, जिसमें बाराबंकी जिले के विभिन्न विधि महाविद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा अवध लॉ कॉलेज की शिवानी गुप्ता ने प्रथम स्थान टी.आर. सी. की अनन्या गुप्ता ने द्वितीय तथा सिटी लॉ कॉलेज के कीर्त वर्धन मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, साथ ही सर्वश्रेष्ठ वक्ता सत्ता पक्ष -सिटी लॉ कॉलेज की अवनी मोर्या व सर्वश्रेष्ठ वक्ता विपक्ष अवध लॉ कॉलेज के अंशू यादव को मिला।
इस कार्यक्रम में अवध लॉ कॉलेज की उप प्रबंधक रितु गोयल और प्राचार्य डॉ. एस.बी. सिंह, विभागाध्यक्ष रतनदीप सक्सेना तथा समस्त प्रवक्ता गणों द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।