SR Institute of Management and Technology बक्शी तालाब में आई0 ई0ई0ई० छात्र शाखा की स्थापना
हुई ! आई0 ई0ई0ई० पूरी दुनिया की सबसे बड़ी टेकिन्कल प्रोफेशनल बॉडी है ! इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर श्री अरुण कुमार चौधरी साइंटिस्ट रिसर्च एंड डेवेलोमेंट डिवीज़न न्यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी भारत सरकार ने प्रतिभाग किया एवं प्रोफेसर रफीक अहमद स्टूडेंट एक्टिविटी समिति अध्यक्ष आई0 ई0ई0ई० उत्तर प्रदेश सेक्शन ने विशेष अतिथि के तौर पर प्रतिभाग किया ! दोनों ही अतिथियों के बहुत ही उत्कृष्ट अंदाज़ में विद्यार्थियों को मेंटर किया और यह भी बताया की स्किल्ड इंजिनीर्स समय की मांग है इसलिए आई0 ई0ई0ई० छात्र शाखा इसमें अहम भूमिका निभाएगी !
शंस्था के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान ने सभी अतिथियों एवं स्टूडेंट्स को सम्भोधित करते हुए कहा की जो विद्यार्थी नॉलेज को स्किल में कन्वर्ट कर लेते है वह बहुत ऊंचाइयां प्राप्त करते है ! उन्होंने समस्त अतिथियों, फैकल्टी मेंबर्स एवं विद्यार्थिओं को शुभकामनाएं दी ! संसथान के निदेशक डॉक्टर डी०पी सिंह ने प्रोग्राम के कन्वेनर इंजीनियर Beer Singh, असिस्टेंट डायरेक्टर प्रो0 सतरंजन शर्मा, ऑर्गनिज़ंग सेक्रेटरी डॉ. खादिम मोईन सिद्दीकी, समस्त हेड ऑफ़ डिपार्टमेंट , फैकल्टी मेंबर्स एवं स्टूडेंट वालंटियर्स को प्रोग्राम के सफल आयोजन पर शुभकामनाएं दी !
Check Also
राजभवन लखनऊ मे भिक्षावृति छोड़ चुके बच्चों के लिए दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन
उम्मीद संस्था द्वारा चलायी जा रही भिक्षा से शिक्षा की ओर अभियान के तहत राजभवन …