खुन खुन जी गर्ल्स महाविद्यालय में बालिकाओं हेतु स्वदेशी खेलों की अंतरमहाविद्यालयई प्रतियोगिता आयोजित की गईं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए राज्यसभा सांसद व पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि कौशल परक शिक्षा और खेलों से बालिकाएं स्वयं का विकास कर देश की उन्नति में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा किए गए क्रांतिकारी बदलाव की चर्चा करते हुए बालिकाओ को डिजिटल शिक्षा अपनाने पर भी बल दिया। इस अवसर पर उन्होंने कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थापित जन शिक्षण संस्थान गोमती नगर लखनऊ के ब्यूटी केयर असिस्टेंट कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि कौशल ही आत्मनिर्भरता एक सशक्त माध्यम है। संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रारम्भ में अपवंचित वर्ग की 20 बालिकाओं को 105 दिवसीय असिस्टेंट ब्यूटी केयर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा और बाद में अन्य कौशल प्रशिक्षण भी बालिकाओं के लिए संचालित किए जायेंगे। मुख्य अतिथि ने महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजई छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रबंधक उत्कर्ष अग्रवाल, प्राचार्या डॉ अंशू केडिया, लुआक्टा के अध्यक्ष डॉ मनोज पाण्डेय सहित कई महाविद्यालयों के प्रोफ़ेसर उपस्थित रहे।
Check Also
वर्कशॉप में स्टूडेंट्स ने सीखी नई तकनीकें और बढ़ाया रुझान
बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में सॉफ्टप्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा …