Breaking News

गांवों में अन्तिम व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाना सरकार का लक्ष्य- जे.पी.एस. राठौर

प्रधानमंत्री का संकल्प है कि देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है

सभी जिला सहकारी बैंकों को नेफस्कॉब का सदस्य बनाने का दिसम्बर में निर्णय

पूजा श्रीवास्तव

 

प्रधानमंत्री का संकल्प है कि देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। कृषि के क्षेत्र में कोआपरेटिव का योगदान 50 प्रतिशत होना चाहिए और डिपोजिट 25 प्रतिशत तक होना चाहिए। यें बातें उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक द्वारा आयोजित नेफस्कॉब के तत्वावधान में अमृतकाल (2022-47) में राज्य सहकारी बैंक/जिला सहकारी बैंकों के व्यवसाय में वृद्धि के उपायों पर नेफस्कॉब द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे.पी.एस. राठौर ने सहकारिता भवन लखनऊ स्थित सभागार में कही।

उन्होंने कहा कि नई टेक्नोलॉजी को लेकर एवं नये इनोवेशन को लेकर लोगों की क्या आवश्यकता है उस तरह से प्रोडक्ट डिजाइन करें ताकि उन्हें समय से लोन मिल सके और उनकी जरूरतें पूरी हो सकें।

सहकारिता मंत्री नेे कहा कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक अग्रणी भूमिका निभाते हुए गांवों में अन्तिम व्यक्ति तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाना सरकार का लक्ष्य है तथा सभी जिला सहकारी बैंकों को नेफस्कॉब का सदस्य बनाने का दिसम्बर, 2023 में निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि 3200 पैक्स कम्प्यूटरीकरण किया जा चुका है तथा आने वाले 06 महीने में लगभग सभी पैक्स का कम्प्यूटरीकरण पूर्ण कर लिया जायेगा तथा सभी पैक्स को 10-10 लाख रूपये प्रदान कर रहे हैं, वो भी ब्याजमुक्त, जिसका पूरा ब्याज प्रदेश सरकार देगी। यानी की 750 करोड़ रूपये सभी पैक्स को दिलवाया है ताकि वह अपना बिजनेस आसानी से कर सकें। उन्होंने कहा कि सभी 16 जिला सहकारी बैंक घाटे में थी, उनमें से 11 को हम लाभ में ला चुके हैं तथा आने वाले 31 मार्च, 2024 तक हमारी सभी बैंकों को लाभ में ले आएंगे।
चेयरमैन एन.ए.एफ.एस.सी.ओ.बी. (नेफस्कॉब) के0आर0 राव ने कहा कि कोआपरेटिव क्रेडिट की थ्री टायर सिस्टम अपेक्स कोआपरेटिव बैंक, जिला सहकारी बैंक, पैक्स को मिलकर साथ काम करना होगा तभी बैंकिंग व्यवस्था मजबूत होगी तथा हमें अपने टेक्नोलाजी में अद्यतन सुधार करने का प्रयास करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर आर.सी.एस. यूपी अनिल कुमार, अतिरिक्त आयुक्त व अतिरिक्त रजिस्ट्रार (प्रशासन) ईशा प्रिया, एमडी एन.ए.एफ.एस.सी.ओ.बी. व अध्यक्ष आई.सी.बी.ए. बी0 सुब्रह्मण्यम, चेयरमैन यू.पी.सी.बी. जे0बी0 सिंह, एमडी यू.पी.सी.बी. आर0के0 कुलश्रेष्ठ, डायरेक्टर बर्ड निरूपम मेहरोत्रा, सीजीएम नाबार्ड ए0के0 डोरा तथा सभी जिला सहकारी बैंकों के चेयरमैन मौजूद थे।

About ATN-Editor

Check Also

उत्तर प्रदेश के पहले चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न

प्रथम  चरण की 08 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न   मतदान प्रातः …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *