कानपुर नगर। सीसामऊ विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी अपनी इस सीट को बचाने के लिए तत्परता के साथ सहानुभूति भरे सधे कदम उठा रही है वहीं सपा ने इस सीट के लिए विधायक राजेंद्र कुमार को पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया है और कानपुर के हालातों और बूथ लेवल का मैनेजमेंट संभालने का भी काम दिया गया है इसी क्रम में कानपुर में सपा का पिछड़ा दलित और अल्पसंख्यक सम्मेलन कानपुर में आयोजित किया गया जिसमें पर्यवेक्षक ने बताया कि किसी भी बूथ पर हो रही गड़बड़ी पर हमारे सभी कार्यकर्ता एकदम से पहुंचेंगे और वहां पर हो रही गड़बड़ी को लेकर तुरंत उजागर करेंगे साथ ही न्यायिक कदम भी उठेंगे जिससे मतदाताओं का मनोबल ऊंचा रहे जिस तरह से पिछले चुनाव में बूथों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने हटधर्मी की थी इस बार ऐसा नहीं होने देंगे इस मौक़े पर कानपुर महानगर के अध्यक्ष फ़ज़ल महमूद विधायक मोहम्मद हसन रूमी पूर्व जिला अध्यक्ष नसीरुद्दीन एडवोकेट के साथ बूथ प्रभारी भी मौजूद रहे। दो मंत्रियों की जिम्मेदारी कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट एक बार फिर मौजूदा सरकार के लिए प्रतिष्ठा बन गई है सत्ताधारी सरकार हर कीमत पर इस सीट को जीतना चाहती है इसके लिए इस सीट पर प्रचार करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित आधा दर्शन से ज्यादा मंत्रियों ने कमान संभाल रखी है वही उत्तर प्रदेश के दो मंत्रियों को इस सीट पर पर्यवेक्षक के तौर पर भी नियुक्त किया गया है वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कानपुर वासियों को तोहफों से भरने का भी काम कर रहे हैं
Check Also
राजनीतिक दलों और उनके प्रतिनिधियों को सोशल मीडिया मंचों के जिम्मेदारी के साथ और नैतिक उपयोग के निर्देश
गलत सूचना और कृत्रिम सामग्री से निपटने के लिए मौजूदा कानूनी ढांचे को विशेष रूप …