Breaking News

एस आर ग्लोबल में किया गया रावण दहन, बुराई पर अच्छाई की जीत का लिया गया संकल्प

एस आर ग्लोबल में किया गया रावण दहन, बुराई पर अच्छाई की जीत का लिया गया संकल्

आज एस आर ग्लोबल स्कूल में ‘बुराई पर अच्छाई की जीत’ की प्रतीक के त्यौहार विजयादशमी पर्व का आयोजन किया गया जिस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में रावण का पुतला जलाया गया | मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम ने विजयादशमी के ही दिन अत्याचारी रावण का वध किया था तथा मां दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के उपरान्त महिषासुर नामक असुर पर विजय प्राप्त की थी। इसीलिये इस त्यौहार को “बुराई पर अच्छाई” तथा “असत्य पर सत्य की विजय” के रूप में मनाया जाता है। दशहरे का उत्सव शक्ति तथा शक्ति का समन्वय बताने वाला उत्सव है। भारतीय संस्कृति में दशहरा हिन्दुओं का एक प्रमुख त्योहार है जो अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है । संस्थान के संरक्षक व माननीय एमएलसी उत्तर प्रदेश सरकार श्री पवन सिंह चौहान जी ने अपने संबोधन में बच्चों को सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया |

About ATN-Editor

Check Also

वर्कशॉप में स्टूडेंट्स ने सीखी नई तकनीकें और बढ़ाया रुझान

बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में सॉफ्टप्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *