Breaking News

सहकार भारती एम एस एम ई के माध्यम से आर्थिक नव विकास और रोजगार के मजबूत संचालकों का सहयोगी बनने के लिए तैयार

एम एस एम ई केन्द्रीय मंत्री नारायण राणे के साथ शिष्टाचार मुलाकात की शंकर दत्त तिवारी उत्तर क्षेत्रीय संगठन प्रमुख, बलराम दास बावा अध्यक्ष पंजाब,

सहकार भारती उत्तर क्षेत्र में एम एस एम ई के माध्यम से आर्थिक नव विकास और रोजगार के मजबूत संचालकों का सहयोगी बनने के लिए तैयार है सहकार भारती

जहा तक संभव हो जनसंख्या के एक बड़े भाग तक समाधानों की पहुंच, उपलबधता सुनिश्चित करना चाहती है।
सरकार की एम एस एम ई स्कीम के फायदों को लागू करने के लिए पंजाब में महिलाओं एवं नौजवानो के द्वारा संचालित उत्पादक उद्योग यूनिट को कामयाब बनाने केलिए कोआपरेटिव सोसाइटी बनाए सहकार भारती कोआपरेटिव सोसाइटियों का रजिस्ट्रेशन कराने में पुरा सहयोग करेगी और सिंपली देसी सेल्फ हेल्प प्रोडक्ट्स , प्रोसेसिंग , एंड मार्केटिंग मल्टीस्टेट कोआप्रेटिव सोसायटी लिमिटेड के माध्यम से भारत में सभी प्रदेशों में एम एस एम ई के द्वारा संचालित उद्योगों के उत्पादक सामान को बेचेगा।
पंजाब वीरभूमि है शहीदों कि धरती है, गुरुओंके शहीदी दिवस चल रहे हैं उनके बलिदान को नमन करते हैं इस की जनता देवतुल्य है जनता के जीवन का हर एक क्षण आनंदमय, शांतिमय, सुखमय, आरोग्यमय एवं मंगलमय हो।
वाहिगुरू की कृपा दृष्टि से हमारा रंगला पंजाब सर्वांगीण विकास के नित नए मानक स्थापित करें व सर्वश्रेष्ठ पंजाब के निर्माण का हमारा अटल संकल्प अतिशीघ्र साकार हो पंजाब को विकसित बनाने के लिए हमें 6 प्रमुख क्षेत्रों में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करने की जरूरत है। इनमें पर्यावरण, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, शिक्षा व स्वास्थ्य सुरक्षा, सूचना व संचार तकनीक, भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक पॉवर, महत्वपूर्ण तकनीक में आत्म-निर्भर बनाना है।
भारत 2030 तक विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है , और हमें पंजाब से भी उम्मीद है कि यह अगले 6 वर्षों में सबसे तेजी से बढ़ने वाला प्रमुख अर्थ-व्यवस्था वाला प्रदेश बने पंजाब के महिलाओं और नौजवानों को आगे आकर काम करना पड़ेगा।

About ATN-Editor

Check Also

देश के नामी कवियों ने अशोक सिंघल जी को दी काव्यांजलि

– विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंघल जी की 98वीं जयंती पर अशोक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *