मेदांता हॉस्पिटल, लखनऊ एवं शुभम सिटी जन कल्याण समिति व श्री शिव झूलेलाल मंदिर सेवा समिति का निस्वार्थ एवं निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन शुभम सिटी शिव झूलेलाल मंदिर में किया गया जिसमें 3 महंगी जांचे BMD/ECG/Sugar भी निःशुल्क करवाई गईं।
सोसाइटी के लगभग 252 लोगों ने इसका लाभ लिया।
समिति के अध्यक्ष श्री राहुल वर्मा जी,
संरक्षक श्री जसोदानंदन दुबे जी एवं समिति के सदस्य हैप्पी कुकरेजा जी, मनीष जी, संतोष हिरवानी जी ,झा जी सहित क्षेत्र की पार्षद श्रीमती गीता गुप्ता जी भी शिविर में मौजूद थीं।