Breaking News

श्याम ज्योत मंडल ने धूमधाम से निकाली सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा

 

पूजा श्रीवास्तव लखनऊ।                                          श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से ऐशबाग के तिलकनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में चल रहे 4२वांं श्री श्याम निशानोत्सव के तीसरे दिन रविवार को श्री श्याम सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शोभायात्रा में सबसे आगे प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता गणेश स्वरूप हाथी इठलाते हुए चल रहे थे। ऊंटों पर सैनिक, घोड़ों पर शिवजी, महाराणा प्रताप, लक्ष्मीबाई एवं महान सपूतों के विविध रूपों से सजे हुए युवक-युवतियां सवार थे। शोभायात्रा के मध्य में बाग्घी वाले रथ पर राम-लक्ष्मण-सीता, शंकर-पार्वती, गणेश-कर्तिकेय, कृष्ण-राधा, दुर्गा-काली-सरस्वती, बाल हनुमान-माता अजंनी, लव-कुश, तुलसीदास, गुरू वशिष्ठ, महात्मा गांधी, चाचा नेहरू, मंगल पांडेय-चंद्रशेखर आजाद-भगत सिंह, सुभाषचंद्र बोस, अब्दुल कलाम एवं महान साधु-संतों के विविध रूपों से सजे बालक एवं बालिकाएं शोभायात्रा में चार चांद लगा रहे थे। संतरगी शोभायात्रा सर्वप्रथम लाल रंग विशाल ध्वजा संकट मोचन हनुमान जी एवं पीताम्बर रंग ध्वजा कलयुग के अवतारी बाबा श्याम का था। श्याम भक्तों ने सर पर राजस्थानी रंग-बिरंगी पंगडी बांधे हाथों में श्याम नाम निशान को लहराते ध्वजावाहक कदमताल करते हुए चल रहे थे। रंग-बिरंगे श्याम निशान लेकर झूमते नाचते गाते भक्तों ने लखननगरी को श्याममय कर दिया। शोभायात्रा के मध्य में नामचीन कलाकारों ने संतरंगी ध्वजावाहक प्रेमियों महिलाओं, बच्चों एवं पुरूषों के साथ नृत्य एवं ध्वजा लहराते चल रहे थे। श्याम भक्तों ने ऐसी मस्ती कहां मिलेगी, श्याम नाम रस पीले, तू मस्ती में जी ले, मंदिर में जा छुपे हो छुपे हो, नियत है क्या तुम्हारी, लेकरके आ गए है हम रंग भरी पिचकारी, मेरा श्याम बड़ा रंगीला मस्ती बरसेगी, लेके हाथो में निशान लेके श्यामजी नाम, श्याम भक्तों की टोली चली इत्यादि भक्ति गीतों पर बैंड बाजा ढोल नगाड़े की धुनों पर थिरकते हुए चल रहे थे। फूलों से सुसज्जित रथ पर अखंड जोत व बाबा श्याम की मनमोहिनी छवि के दिव्य दर्शन श्याम प्रेमी कर रहे थे। भक्तों ने जगह-जगह बाबा श्याम शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा को बाबा श्याम का स्वागत किया। शोभायात्रा का भव्य स्वागत गणेशगंज में मित्तल परिवार एवं अमीनाबाद थाने के सामने श्याम प्रेमियों भक्तगणों ने किया। बाबा के निशान की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया। श्री श्याम सतरंगी ध्वजा शोभायात्रा ऐशाबाग के तिलकनगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क से प्रारंभ होकर रामनगर, शास्त्रीनगर, रकाबगंज, पांडेयगंज, रानीगंज, सराय फाटक, फतेहगंज, अमीनाबाद, श्रीराम रोड, केसरबाग, परिवर्तन चौक होते हुए श्री खाटू श्याम मन्दिर बीरबल साहनी मार्ग पर सम्पन्न हुई, जहां पर बाबा का निशान अर्पित किया गया। इस अवसर पर श्रवण अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, अनुपम मित्तल, योगेन्द्र अग्रवाल, विवेक गोयल, मोहित गोयल, श्रवण कुमार, अनिल, मुकेश एवं समिति के सदस्यगण मौजूद थे।

 

About ATN-Editor

Check Also

CII NORTHERN REGION WELCOMES NEW LEADERSHIP FOR 2025-26

Sunjay Kapur takes charge as Chairman of CII Northern Region Puneet Kaura appointed Deputy Chairman …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *