स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त 2024
भारतीय स्टेट बैंक लखनऊ मण्डल द्वारा 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस, स्थानीय प्रधान कार्यालय, लखनऊ में हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक श्री शरद स चांडक ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजादी के बाद भारत ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। राष्ट्र की आर्थिक प्रगति हेतु भारतीय स्टेट बैंक हमेशा से प्रतिबद्ध है। हमें खाताधारकों के साथ निरंतर संवाद करते हुए उन्हें बेहतर ग्राहक सेवा एवं बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करते रहना होगा ।
भारत सरकार के वृक्षारोपण अभियान #एक_पेड़_माँ_के_नाम के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मण्डल के विभिन्न जिलों में कुल एक लाख तेईस हज़ार पौधों का पौधरोपण किया गया।
सतत विकास के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को सुनिश्चित करते हुए, लखनऊ मुख्य शाखा में 150 किलोवाट का रूफ टॉप सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया। उपरोक्त कार्यक्रमों में स्थानीय प्रधान कार्यालय, लखनऊ के महाप्रबन्धक गण , उप महाप्रबन्धक गण एवं अन्य अधिकारी सम्मिलित हुये।
The State Bank of India, Lucknow Circle celebrated the 78th Independence Day with great enthusiasm at the Local Head Office, Lucknow. Speaking on the occasion, Chief General Manager Shri Sharad S Chandak said that after independence, India has made remarkable progress in every field. State Bank of India is always committed to the economic progress of the nation. We need to constantly communicate with account holders to make them aware of better customer service and increasing cyber crimes. Under the India government’s tree plantation drive #Plant4mother, total of one lakh twenty three thousand saplings were planted in different districts of State Bank of India, Lucknow Circle. Ensuring the Bank’s commitment towards sustainable development, a 150 KW Roof Top Solar Power Plant was installed at Lucknow Main Branch. General Managers, Deputy General Managers and other officers of the LHO, Lucknow participated in the above programs.