मेरठ । चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में 35वीं दींक्षित समारोह में राज्यपाल अदानी बेन पटेल ने 203 मेधावियो को मेडल प्रदान कर कर सम्मानित किया इस मौके पर राज्यपाल ने छात्रों छात्राओ को आगे चलकर व्यक्तिगत और राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने को कहा नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रवेश ग्रह में आयोजित दीक्षित समारोह मे आयोजित दीक्षित समारोह में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के स्वर्गीय विकास का काम करती है इससे व्यक्तित्व के अलावा राष्ट्र का भी विकास होता है विदेशी विरोध संगीता शुक्ला ने किसी से बताया उन्होंने कहा कि सीसीएसयू में शिक्षा में गुणवत्ता लाने के लिए कई विदेशी यूनिवर्सिटी से समझौता किया है मौके पर पदक विकृत करने के बाद राज्यपाल ने बेटियों को पढने का हिम्मत रखने का संदेश दिया यही नहीं राज्यपाल ने दहेज मांगने वालों को भिखारी कहा और ऐसे लोगों के यहां वीडियो का विवाह न करना चाहिए राज्यपाल ने नोएडा में स्कूटी की मांग पूरी न होने पर बहू को जलाने की घटना का जिक्र किया उन्होंने बेटियो से आह्वान किया कि जो परिवार दहेज मांगे वह विवाह करने से साफ मना कर दें उन्हें माता-पिता से काहे की जो परिवार अभी से भिखारी की तरह मांग कर रहा है वह आगे चलकर और क्या-क्या मांग करेगा इसलिए इन दहेज के दो लोभियो से बेटी खुद ही विवाह से मना करें बेटियो को हिम्मत दिलानी होगी उन्होंने कहा कि मेरठ और आसपास का क्षेत्र हमारी संस्कृति का अहम हिस्सा है यह क्षेत्र रामायण महाभारत से जुदा होने के साथ ही पांच प्यारों में से एक स्थान है स्वतंत्रता समारंभ यही से हुए और पूरे देश तक पहुंचे उन्होंने खेलों को भी केंद्र किया राज्यपाल ने कहा सीसीएसयू नैक में एक डबल प्लस प्राप्त किया एशिया और वर्ल्ड रैंकिंग 12वीं यूनिवर्सिटी का काम कर रही है जून और जुलाई में इसका रिजल्ट आएगा साउथ एशिया में 219 वां स्थान मिला है इस क्षेत्र में 4 हजार यूनिवर्सिटी है पड़ोसी देश की यूनिवर्सिटी हमारे यहां की यूनिवर्सिटी से जुड़ी रही है एशिया रैंक में 13 हजार यूनिवर्सिटी में सीसीएसयू का 701 नंबर है रिजर्व का स्तर बड़ा है रैकिंग दिशा में कदम बढ़ाए है इसके लिए बधाई है छात्रो की प्रगति माता का हाथ है