Breaking News

दिल्ली लूट का मास्टरमाइंड मेरठ के हापुड़ रोड स्थित अलजौहर हॉस्पिटल के संचालक का भाई निकला

दिल्ली पुलिस ने मेरठ के हापुड़ रोड स्थित अलजौहर हॉस्पिटल के संचालक के भाई को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिलदार एक लुटेरा गिरोह का मास्टरमाइंड है। वह विदेश भागने की कोशिश में एयरपोर्ट से पकड़ा गया।    जानकारी के अनुसार मामला 15 फरवरी का बताया जा रहा है। गौरतलब है कि दिल्ली के दयालपुर में हवाला कारोबारी सुहेल से 8-10 बदमाशों ने 97 लाख रुपए की लूट की थी। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने एक लुटेरे को पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि लूट की योजना दिलदार ने बनाई थी। दिलदार अलजौहर हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर चलाता है। उसने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में पहले भी कई बड़ी लूट की वारदातों को अंजाम दे चुका है। लूट के पैसों से उसके भाई ने मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र की जामिया रेजिडेंसी में करोड़ों रुपए की एक हॉस्पिटल बिल्डिंग बनवाई है।

 

दिल्ली पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में मेरठ में लगातार छापेमारी कर रही है। रविवार को भी फरार बदमाशों की तलाश में पुलिस टीम मेरठ पहुंची। पुलिस पूछताछ में मास्टरमाइंड ने बताया कि लूटी गई रकम से उसका भाई नौशाद लोहियानगर थाना क्षेत्र की जामिया रेजीडेंसी में करोड़ों रुपए के हॉस्पिटल का निर्माण करा रहा है। मास्टरमाइंड दिलदार ने पुलिस को गैंग के अन्य साथियों के नाम भी बता दिए हैं पुलिस उनकी तलाश में दिल्ली से लेकर मेरठ तक लगातार छापेमारी कर रही है फिलहाल पुलिस ने लुटेरों की तलाश में मेरठ में डेरा डाला हुआ है।

About ATN-Editor

Check Also

 श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट की बैठक में दिल्ली की प्रदेष का मुख्यमन्त्री रेखा गुप्ता को बनाये जाने पर समूचे समाज में हर्ष

श्री अग्रसेन सेवा ट्रस्ट की बैठक में दिल्ली की प्रदेष का मुख्यमन्त्री रेखा गुप्ता को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *