प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को यूको बैंक द्वारा क्यू आर कोड वितरित किया गया। यूको बैंक की हज़रतगंज शाखा, अलीगंज शाखा तथा जल संस्थान शाखा ने इस हेतु कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें भारी संख्या में लाभार्थियों ने भाग लिया। लाभार्थियों ने पी एम स्वनिधि योजना से अपने व्यापार में होने वाले वृद्धि की चर्चा करते हुए सरकार एवं बैंक का आभार व्यक्त किया और इस योजना से उनके जीवन में आने वाले परिवर्तन के विषय में जानकारी सांझा की। कार्यक्रम में उपस्थित यूको बैंक लखनऊ अंचल प्रमुख चिन्मय कुमार साहू ने अपने प्रेरक वक्तव्य के माध्यम से न सिर्फ लाभार्थियों को मेहनत और लगन से काम करने को प्रेरित किया अपितु इस योजना के विभिन्न चरण के बारे में भी जानकारी दी। कार्यक्रम में उप अंचल प्रमुख मिलन दुबे, सहायक महाप्रबंधक पूर्वाशीष चक्रोवर्ती तथा मुख्य प्रबंधक सिद्धार्थ तिवारी तीनों शाखाओं के स्टॉफ के साथ मौजूद रहे।
Check Also
State Bank of India(CSR) organized a donation programme
State Bank of India, Lucknow Circle, under Corporate Social Responsibility (CSR) organized a donation programme …