उत्तर प्रदेश बैंक कन्वीनर और बॉब की कमान समीर रंजन पांडा के हाथों में
ATN-Editor August 14, 2023 ई-पेपर 140 Views
बैंक ऑफ बड़ौदा के लखनऊ अंचल के नए प्रमुख एवं महाप्रबंधक समीर रंजन पांडा ने लखनऊ पहुँच कर अंचल प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया।
श्री पांडा इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रधान कार्यालय में परिचालन एवं सेवाएँ विभाग के प्रमुख रहे हैं। मूल रूप से उड़ीसा के निवासी श्री पांडा ने लखनऊ अंचल के गोरखपुर से 1994 में अपनी बैंकिंग सेवा प्रारम्भ करते हुये अपने लंबे बैंकिंग कैरियर में प्रदेश में प्रयागराज, वाराणसी और आगरा के साथ साथ देश विदेश में कई शाखाओं और कार्यालयों में कार्य किया है।
श्री पांडा के पास सूचना प्रौद्योगिकी और अंतराष्ट्रीय बैंकिंग के साथ-साथ विभिन्न बैंकिंग के विभिन्न आयामों का विशद अनुभव है। बैंक ऑफ बड़ौदा के लखनऊ अंचल प्रमुख के कारण श्री पांडा उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकिंग समिति के समन्वयक के रूप में भी कार्य करेंगे। उनके विशद अनुभव का लाभ उत्तर प्रदेश के बैंकिंग परिदृश्य को मिलेगा।