भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनीत अग्रवाल शारदा के नेतृत्व में सेंट्रल मार्केट व व्यापार बचाओ संघर्ष समिति के व्यापारियों के साथ आवास विकास के जॉइंट कमिश्नर अनिल सिंह से मुलाक़ात की जिसमे भाजपा के वरिष्ठ नेता विनीत शारदा ने कहां व्यापारी का उत्पीड़न ना हो की माँग रखी वे बाज़ार स्ट्रीट के लिए होने वाली आवास विकास की बैठक जो लखनऊ में कल होने वाली थी जो प्रमुख सचिव के अनुपस्थित होने के कारण नहीं हो सकी उसको पुनः जल्दी बैठक करने की बात कही और व्यापारियों द्वारा की जाने वाली काग़ज़ी कार्रवाई २ दिन में पूरी करने को कहा और सेंट्रल मार्केट के ध्वस्तीकरण मामले से पीड़ित व्यापारियों को जल्द ही राहत और मलबा हटते ही अस्थायी दुकान लगाने की माँग रखी
अंत में विनीत शारदा ने आक्रोशित होते हुए कहा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं सहा जाएगा विनीत शारदा बहुत दिनों के बाद अपने पुराने रंग में नजर आए।

भाजपा नेता विनीत शारदा ने अबास विकास के अधिकारी अनिल सिंह को साफ लफ्जो में कहां आपके महकमे की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी जल्दी से जल्दी बाज़ार स्ट्रीट के प्रस्ताव को पास कराने का जुम्मा आपका है में भी लखनऊ में कोसिस करूंगा आप इसको गम्भीरता से ले
साथ उन २२ दुकानदारों को कॉम्प्लेक्स बना कर दुकानें मिल सके उसपर जल्दी कार्य हो उनको उनकी जमीन का मालिकाना हक मिल सके इस पर जल्दी से जल्दी कार्यवाही पूरी हो शारदा ने कहां अब आदरणीय श्री मोदी जी की देश में प्रदेश में श्री योगी जी की सरकार है हमारी सरकार में व्यपारी के मान सम्मान की रक्षा करने का हमारा फर्ज है ओर रहेगा मेरे व्यापारी के शरीर के पसीना गिरेगा बहा पर विनीत शारदा के शरीर के खून की एक एक कट्टर व्यापारी के काम आएगी ।
आज की सभा में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक धीरज गोयल जी , निमित जैन, राकेश बंसल, गौरव विरमानी, राहुल मलिक, अंजने सिंह, शुभम दुबलिश, सचिन गुप्ता, विनीत गुप्ता, नानकचंद शर्मा आदि व्यापारी उपस्थित रहे
AnyTime News
