नगर विकास मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने वाले स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्यों, स्वच्छ योद्धा, स्वच्छता एंबेसडर को किया सम्मानित
पूजा श्रीवास्तव
स्वच्छता में ही धन संपदा और ईश्वर का वास होता है, सभी के सहयोग से प्राचीन गौरव के साथ भारत को पुनः स्वच्छ और समृद्ध बनाना है। यें बाते अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वच्छ सारथी क्लब सम्मान समारोह में नगर विकास मंत्री की ए0के0 शर्मा ने नगरीय निकाय निदेशालय में कही।
नगर विकास मंत्री ने कहा कि सभी नगरीय निकायों में वेस्ट टू वेंडर पार्क का निर्माण कराया जा रहा है, अभी तक 711 पार्कों का निर्माण कराया जा चुका है। लखनऊ में ऐसे दो पार्कों का निर्माण कराया गया है, यूपी दर्शन पार्क 05 एकड़ में बना है, इसमें वेस्ट मटेरियल से ताजमहल, काशी विश्वनाथ मंदिर, इमामबाड़ा, बांके बिहारी मंदिर आदि बनाए गए है। इसी प्रकार हैप्पीनेस पार्क भी बनाया गया है जहां पर स्कूल के बच्चों को टूर भ्रमण के लिए ले जा जाना चाहिए, जिससे बच्चों को प्रेरणा मिले।
नगर विकास मंत्री ने स्वच्छता के लिए जन जागरूकता हेतु स्वच्छ योद्धा का पुरस्कार यूपी आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता, न्यूज़ 18 के संपादक आलोक कुमार शुक्ला, राजेश चौहान, वीरेन्द्र अग्रवाल को प्रदान किया। इसी प्रकार स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर का पुरस्कार गोरखपुर नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर तथा गोरखपुर विश्व विद्यालय में अंग्रेजी विभाग के प्रमुख अजय कुमार शुक्ला तथा लखनऊ नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर प्रतीक को प्रदान किया। स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्य में सिटी मोंटेसरी स्कूल की छात्रा स्निग्धा तिवारी तथा अटल बिहारी वाजपेई डिग्री कॉलेज के छात्र विश्वनाथ सिंह को प्रदान किया गया। साथ ही स्वच्छ सारथी क्लब के युवा छात्र सदस्यों, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के सदस्यों, सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं समेत एक हजार को स्वच्छता प्रमाण पत्र दिया गया।
इस अवसर पर उन्होंने स्वच्छता का संदेश देने के लिए स्वच्छ सारथी क्लब के लोगों का अनावरण किया तथा ‘कबाड़ से जुगाड़’ वेस्ट टू वेंडर का कॉफीटेबल बुक का विमोचन किया। जन-जन में राष्ट्र प्रेम और देशभक्ति की अलख जगाने के लिए उन्होंने हर घर तिरंगा जागरूकता रैली का शुभारंभ कर रैली का नेतृत्व किया।
कार्यक्रम में सचिव नगर विकास अजय कुमार शुक्ला निदेशक नगरीय निकाय अनुज कुमार झा, विशेष सचिव महेंद्र बहादुर सिंह, अपर निदेशक ऋतु सुहास के साथ विभिन्न विद्यालयों में सीएमएस, परिवरिश स्कूल, अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कालेज से आए स्वच्छ सारथी क्लब के सदस्य मौजूद थे।