टीम एएमपी कानपुर के द्वारा तालीमुल इस्लाम हायर सेकेंडरी स्कूल, बेकनगंज कानपुर में कैरियर गाइडेंस सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें आये हुए वक्ताओं ने बच्चों को बेहतर भविष्य बनाने के टिप्स दिए। यें जानकारियां एसोसिएशन ऑफ़ मुस्लिम प्रोफेशनल्स कानपुर के फाइनेंस सेक्रेटरी/मीडिया कॉर्डिनेटर रिज़वान अंसारी ने जारी एक बयान में दी।
उन्होंने बताया कि (प्रसिद्ध मनोचिकित्सक) डॉ कलीम अहमद खान, ने नीट एवं पैरा-मेडिकल पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया कि किस प्रकार आप मेडिकल क्षेत्र में कामयाब हो सकते हैं। (अपर नगर आयुक्त) अनवर हुसैन क़ुरैशी, ने बताया कि किस प्रकार आप यूपीएससी/यूपी-पीसीएस की परीक्षा पास करके अपने खानदान और शहर का नाम रौशन कर सकते हैं। (शिक्षाविद्) शाहिद कामरान ने बताया कि आप किस प्रकार बिना 1 भी रुपये खर्च किये हुए सी.ए. बन सकते हैं और रिज़ल्ट के दूसरे ही दिन से लाखों के आदमी बन सकते हैं। (निदेशक- राइजर अकैडमी) मुश्ताक अहमद ने बताया कि कैसे आप हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में अच्छे नंबर ल सकते हैं और किस प्रकार एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन अबरार अली ने किया।
कार्यक्रम के समापन पर तालीमुल इस्लाम हायर सेकंडरी स्कूल के प्रबंधक जावेद अज़ीम ने आये हुए सभी अतिथियों, विद्यार्थियों और अभिभावकों का शुक्रिया अदा किया।
इस अवसर पर जावेद खान (एडवोकेट), हसीब साहब, हाफ़िज़ जमील साहब, अदनान रऊफ, अलीम खान और टीम एएमपी कानपुर से रिज़वान अंसारी, सैयद शरीफ़ अहमद, हस्सान अंसारी व शेख़ उमर आदि रहे।