पेमेंट कार्ड इंडस्ट्री डेटा सिक्योरिटी स्टैंडर्ड4.0.1 प्रमाणन पीएनबी ने किया हासिल

 

2 जनवरी 2025: देश में सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंक, पंजाब नैशनल बैंक, ने बैंकिंग परिवेश में कार्ड डेटा सुरक्षा के लिए वैश्विक स्वर्ण मानक, पीसीआई-डीएसएस वी4.0.1 (पेमेंट कार्ड इंडस्ट्री डेटा सिक्योरिटी स्टैंडर्ड) को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है। यह प्रमाणन सुनिश्चित करता है कि कार्ड डेटा से जुड़ी सभी प्रमुख प्रक्रियाएं और प्रणालियाँ कड़ी सुरक्षा आवश्यकताओं को पूरा करती हैं, जिससे ग्राहकों का विश्वास बढ़ता है और भुगतान सुरक्षा तंत्र भी मजबूत होता है।

 

वीजा, मास्टरकार्ड और रूपे कार्डों को जारी करने वाला पीएनबी अपने भुगतान प्रणाली के ढांचे के प्रबंधन के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानकों के साथ उद्योग की अग्रणी प्रथाओं को लागू करने में हमेशा सबसे आगे रहा है। यह बैंक के ग्राहकों के विश्वास को मजबूत करने और ग्राहकों के डेटा की गोपनीयता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक अत्यधिक सुरक्षित प्रणाली बनाने के प्रयासों को दर्शाता है।

 

बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ, श्री अतुल कुमार गोयल ने अत्यंत गर्व के साथ इस अभूतपूर्व उपलब्धि की घोषणा करते हुए प्रमाणीकरण को प्राप्त करने में शामिल समर्पित टीम को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा, “हमें यह पीसीआई डीएसएस (V-4.0.1) प्रमाणन प्राप्त करके गौरवान्वित महसूस हो रहा है, जो हमारे ग्राहकों की भुगतान जानकारी की अखंडता और गोपनीयता बनाए रखने की दिशा में पंजाब नैशनल बैंक की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस अंतर्राष्ट्रीय मानक के साथ बैंक का अनुपालन हमारे ग्राहकों के डेटा की सुरक्षा करता है और हमारे हितधारकों के विश्वास को बढ़ाता है। यह नवाचार, सुरक्षा और अंतर्राष्ट्रीय सर्वोत्तम प्रथाओं के पालन के साथ नेतृत्व करने के हमारे वादे को मजबूत करता है।”

About ATN-Editor

Check Also

एस आर ग्रुप में ” तुम जो मिले हो का प्रमोशन 

*1.अभिनेता राजकुमार राव ने एस आर ग्रुप किया गीत ” तुम जो मिले हो का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *