उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में स्वर्णकार समाज (सुनार समाज )कि एक बैठक संपन्न हुई.जिसका उद्देश्य आजादी के 75 वर्ष बाद भी स्वर्णकार समाज कि जनसंख्या के अनुपात में स्वर्णकार समाज उसके राजनितिक अधिकार की प्राप्ति. इस बैठक में 25 से ज्यादा जिलों के प्रमुख स्वर्णकार समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में निर्णय लिया गया की हर 15 दिन में स्वर्णकार समाज की बड़ी बैठके पुरे प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जाएंगी तथा स्वर्णकार समाज के 20 से 25 कमेटी मेंबर बनाकर पुरे प्रदेश के सभी जिलों में जनसम्पर्क अभियान चलाएंगे स्वर्णकार समाज के राजनितिक अधिकारों की प्राप्ति होने तक.बैठक में प्रमुख रूप से लखनऊ से मनीष कुमार वर्मा, P L सोनी, ज्योति सोनी जी, राजेश सोनी जी, रामबाबू रस्तोगी,बदायूं से आकाश वर्मा, खलीलाबाद से श्याम सुन्दर वर्मा,प्रयागराज से शिव शंकर वर्मा,देवरिया से नीरज वर्मा, पंकज वर्मा, अजय वर्मा, वाराणसी से सत्यनारायण सेठ, बहराइच से पंकज वर्मा, भदोही से राकेश वर्मा, फिरोजाबाद से संजय वर्मा,बस्ती से अजय वर्मा, सिद्धार्थनगर से शिव कुमार वर्मा, अम्बेडकर नगर से साहिल सोनी आदि सैकड़ो स्वर्णकार समाज के लोग उपस्थिति रहे*.
.