स्वच्छ भारत मिशन की 10 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में भारत सरकार के निर्देश पर 14 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा विषय पर आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का समापन समारोह ग्राम दुर्जनपुर, बक्शी का तालाब स्थित सहारा वेल्फेयर फाऊंडेशन कौशल प्रशिक्षण केन्द्र पर आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता के रुप में समारोह को सम्बोधित करते हुए डॉ कीर्ति विक्रम सिंह, सहायक निदेशक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय इग्नू क्षेत्रीय केंद्र ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य , कचरा मुक्त भारत का निर्माण ही है , साथ ही कहा कि स्वच्छता को बरकरार रखना सरकार की ही नहीं बल्कि हम सभी की जिम्मेदारी भी है। विडंबना है कि स्वच्छता का सीधा संबंध हमारी सेहत से होने के बाद भी हमारे समाज में इसके लिए चेतना नहीं आई है इसके लिए समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को आगे आना चाहिए । स्वस्थ भारत मिशन के अनुदेशक सुमित कुमार ने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों एक दूसरे के पूरक है आत्मनिर्भर बनने के लिए हुनर के साथ ही अच्छा भी अति आवश्यक है। एकल विद्यालय के राष्ट्रीय अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि स्वभाव और संस्कार के जरिए से स्वच्छता को अपनाने की जरूरत है। सहारा वेल्फेयर फाऊंडेशन के पदाधिकारी गौरव शुक्ला ने स्वच्छता को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाए जाने पर बल दिया। इस अवसर पर लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई साथ ही स्वच्छता रैली भी निकाली गई। संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा के अंर्तगत सभी प्रशिक्षण केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मलिन बस्तियों, पार्कों आदि में जनसामान्य को स्वच्छता का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत तीन मुख्य गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित किया गया। जिसमे पहला स्वच्छता में भागीदारी, जिसके अंर्तगत स्वच्छता प्रतिज्ञा, प्रतियोगिताएं, और वृक्षारोपण अभियान जैसी गतिविधियों के साथ नागरिकों, समुदायों और संगठनों को शामिल करना , दूसरा श्रमदान के माध्यम से संपूर्ण स्वच्छता के तहत नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों को लक्ष्य कर सामुदायिक भागीदारी के साथ मेगा स्वच्छता अभियान चलाया जाना तथा तीसरा सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के तहत सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य और कल्याण शिविर आयोजित करना था। समारोह के सहयोगी नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे । कार्यक्रम का समन्वयन संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी पन्नालाल व संचालन सहारा वेल्फेयर फाऊंडेशन के समन्वयक बृजेश तिवारी ने किया। इस अवसर लगभग 100 व्यक्ति उपस्थित रहे।
Check Also
लखनऊ के उद्योगों की समस्याएं: सरकारी आश्वासन पर सवाल*
लखनऊ के सरोजिनी नगर इंडस्ट्रियल एरिया में सड़कों और जल निकासी प्रणाली …