Breaking News

वन्य जीव संरक्षण पर आधारित स्कूली बच्चों द्वारा निकाली गयी रैली एवं गोल्फ कार को झण्डी दिखाकर रवाना

पूजा श्रीवास्तव

02 अक्टूबर को राश्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर षास्त्री के जन्म दिवस पर राश्ट्रªीय ध्वज फहराकर महात्मा गांधी जी तथा लाल बहादुर षास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण का कार्यक्रम कार्यालय प्रांगण में किया गया, जिसमें प्राणि उद्यान लखनऊ के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


नवाब बाजिद अली षाह प्राणि उद्यान, लखनऊ में वन्य प्राणि सप्ताह-2024 का षुभारम्भ मुख्य अतिथि सुधीर कुमार षर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और विभागाध्यक्ष, उत्तर प्रदेष द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने सारस प्रेक्षागृह के सामने वन्य प्राणि सप्ताह-2024 के उपलक्ष्य में लगे स्टॉल का अवलोकन किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा वन्य जीव संरक्षण पर आधारित निकाली गयी रैली एवं गोल्फ कार को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उत्तर प्रदेष, सुनील चौधरी, प्रबन्ध निदेषक, उत्तर प्रदेष, अदिति षर्मा, निदेषक, नवाब वाजिद अली षाह प्राणि उद्यान, लखनऊ, डा0 उत्कर्श षुक्ला, उप निदेषक, नवाब वाजिद अली षाह प्राणि उद्यान, लखनऊ, दिनेष बडोला, क्षेत्रीय वनाधिकारी, नवाब वाजिद अली षाह प्राणि उद्यान, लखनऊ के साथ वन विभाग एवं प्राणि उद्यान के अधिकारी एवं कर्मचारी तथा स्कूली विद्यार्थी उपस्थित रहे।
प्राणि उद्यान, लखनऊ की निदेषक,

प्राणि उद्यान, लखनऊ की निदेषक अदिति षर्मा ने अंगीकताओं और सी0एस0आर0 फण्ड से प्राणि उद्यान की सहायता करने वाली संस्थाओं (इण्डियन ऑयल कार्पोरेषन, एन0टी0पी0सी0, रिलायंस फाण्डेषन, कैनरा बैंक, रैडिको खेतान एवं एस0के0 फाइनंेंस) जब बड़ी संस्थायें वन्य जीवों के संरक्षण हेतु उनका अंगीकरण करती हैं तो यह आम जनमानस को भी वन्य जीवों के संरक्षण में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित करती है।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव, उत्तर प्रदेष, लखनऊ संजय श्रीवास्तव ने वन्य प्राणि सप्ताह-2024 एवं राश्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर षास्त्री की जयन्ती की षुभकामनाएं दी। स्कूली बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वन्य प्राणि सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में आप सभी बढ-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने आषा व्यक्त की कि अगले वर्श वन्य प्राणि सप्ताह में वन्य जीवों का अंगीकरण करने वाली की संख्या इससे भी अधिक होगी तथा प्राणि उद्यान, लखनऊ आने वाले समय में नई ऊँचाइयों पर पहुंचेगा।
मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्राणि उद्यान मंे लगाये गये 32 सी0सी0टी0वी0 कैमरा का षुभारम्भ कर अवलोकन एवं संचालन किया गया।
प्राणि उद्यान, लखनऊ को सी0एस0आर0 के माध्यम से 02 गोल्फ कार्ट उपलब्ध कराने वाली संस्था इण्डियन ऑयल कार्पोरेषन के महाप्रबन्धक अतुल कपूर ने कहा कि प्राणि उद्यान की निदेषक की ओर से संस्था को सी0एस0आर0 का प्रस्ताव प्राप्त हुआ तो संस्था ने 02 गोल्फ कार्ट प्राणि उद्यान को प्रदान किया गया। इण्डियन ऑयल कार्पोरेषन भविश्य में सी0एस0आर0 माध्यम से प्राणि उद्यान का सहयोग करता रहेगा।
प्राणि उद्यान, लखनऊ की सफेद बाघिन विषाखा का अंगीकरण करने वाली कैनरा बैंक, लखनऊ अंचल के महाप्रन्धक रंजीव कुमार ने कहा कि उन्हें खुषी है कि उनकी बैंक द्वारा सफेद बाघिन विषाखा का अंगीकरण किया गया। वन्य जीवों का संरक्षण अत्यन्त आवष्यक है। भविश्य कैनरा बैंक प्राणि उद्यान में इस प्रकार के अच्छे कार्य करती रहेगी।

प्राणि उद्यान में सी0एस0आर0 माध्यम से आर0ओ0 वॉटर कूलर उपलब्ध कराने वाली संस्था रेडिको खेतान के मनोज गुप्ता ने कहा कि उन्हंे गर्व महसूस हो रहा है कि प्राणि उद्यान, लखनऊ ने उन्हें इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया। इसके लिए उन्होंने निदेषक, प्राणि उद्यान, लखनऊ को धन्यवाद दिया।
प्रबन्ध निदेषक, उत्तर प्रदेष वन निगम सुनील चौधरी ने कहा कि अत्यन्त हर्श का विशय है कि वन्य प्राणि सप्ताह 02-08 अक्टूबर को देष एवं प्रदेष में हर्शोल्लास के साथ मनाया जाता है। यह बहुत ही महत्वपूर्ण सप्ताह होता है क्योंकि सप्ताह भर होने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से वन, वन्य जीव एवं पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की जानकारी दी जाती है एवं विद्यार्थियों हेतु षिक्षाप्रद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। निदेषक, प्राणि उद्यान की सराहना करते हुए कहा कि वह बहुत ही लगन, मेहनत और अच्छा कार्य करने वाली अधिकारी है। उन्होंने अंगीकताओं तथा सी0एस0आर0 माध्यम से प्राणि उद्यान की सहायता करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं को धन्यवाद दिया तथा उत्तर प्रदेष वन निगम द्वारा बहराइच से रेस्क्यू कर लाये गये भेड़िया का अंगीकरण करने की घोशण की।
निदेषक प्राणि उद्यान श्रीमती अदिति षर्मा द्वारा मंच पर उपस्थिति सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
डा0 उत्कर्श षुक्ला, उप निदेषक, नवाब वाजिद अली षाह प्राणि उद्यान, लखनऊ द्वारा समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वन्य प्राणि सप्ताह- 2024 के षुभारम्भ समारोह का संचालन श्रीमती बिन्दु जैन द्वारा किया गया।
नवाब वाजिद अली षाह प्राणि उद्यान लखनऊ में ’’वन्य प्राणि सप्ताह- 2024’’ के अवसर पर दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को वन्यजीव एवं पर्यावरण पर आधारित वाइल्ड लाइफ फैन्सी ड्रैस प्रतियोगिता एवं सारस संरक्षण पर आधारित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्राणि उद्यान का भ्रमण किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के लगभग 450 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में द्वितीय, तृृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा प्रथम पुरस्कार प्राप्त छात्र-छात्राओं को दिनांक 08 अक्टूबर, 2024 को वन्य प्राणि सप्ताह-2024 के समापन समारोह के अवसर पर पुरस्कृृत किया जायेगा।

About ATN-Editor

Check Also

राजभवन लखनऊ मे भिक्षावृति छोड़ चुके बच्चों के लिए दो दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन

उम्मीद संस्था द्वारा चलायी जा रही भिक्षा से शिक्षा की ओर अभियान के तहत राजभवन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *