वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही और पहली तिमाही के लिए पीएनबी के वित्तीय परिणाम
बैंक का सकल वैश्विक कारोबार ₹25 लाख करोड़ से अधिक हो गया और तिमाही के लिए परिसंपत्तियों पर रिटर्न (आरओए) एक फीसदी का आंकड़ा पार
पूजा श्रीवास्तव
पंजाब नेशनल बैंक में हमेशा से ट्रेजरी बिजनेस को फोकस किया है यही वजह है कि पिछली तिमाही के मुकाबले में इस बार 762 करोड़ में मुनाफा कमाया है। यें बातंें एक सवाल के जवाब में क्यू2 एफवाई 25 की वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीएनबी के एमडी और सीईओ अतुल कुमार गोयल ने कही।
उन्होंने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक हमेशा ट्रेजरी बिजनेस को प्राथमिकता पर रखता है उन्होंने कहा कि ग्रॉस एनपीए में गिरावट आई है जो पहले 2..2 के ऊपर था आज वह दशमलव पांच पर पहुंच गया है। श्री गोयल ने कहा कि इस वक्त जमा करने का पीक टाइम है और यह स्थिति वर्ष की आखिर तक रहेगी।
निदेशक ने कहा कि कहां की इंस्टेंट अकाउंट ओपनिंग टैबलेट के माध्यम से कर रहे हैं जिसमें अकाउंट खुलने में मात्र कुछ मिनट लगते हैं और इस व्यक्ति वर्ष में एक करोड़ से ज्यादा खाते हैं खोल चुके है।
अतुल कुमार गोयल ने कहा कि शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 145 फीसदी बढ़कर ₹4,303 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में यह ₹1,756 करोड़ था। परिसंपत्तियों पर रिटर्न (आरओए) वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 0.46 फीसदी से बढ़कर 1.02 फीसदी हो गया। इक्विटी पर रिटर्न (आरओई) वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 19.91 फीसदी हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में यह 10.15 फीसदी था।
अतुल कुमार गोयल ने बताया कि शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में ₹9,923 करोड़ से बढ़कर ₹10,517 करोड़ हो गई, जो साल-दर-साल आधार पर 5.99 फीसदी का सुधार दर्शाता है। वैश्विक शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही में 2.99 फीसदी और वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में 2.92 फीसदी रहा। परिचालन लाभ साल-दर-साल आधार पर 10.25 फीसदी बढ़कर वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में ₹6,853 करोड़ हो गया, जबकि वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में यह ₹6,216 करोड़ था। जीएनपीए अनुपात साल-दर-साल आधार पर 248 बीपीएस बढ़कर सितंबर 2023 के 6.96 फीसदी से सितंबर 2024 को 4.48 फीसदी हो गया।
सीईओ ने कहा कि एनएनपीए अनुपात सितंबर 2023 के 1.47 फीसदी से सितंबर 2024 को साल दर साल आधार पर 101 बीपीएस सुधरकर 0.46 फीसदी हो गया। प्रावधान कवरेज अनुपात (दो सहित) सितंबर 2023 के 91.91 फीसदी से सितंबर 2024 को साल दर साल आधार पर 476 बीपीएस सुधरकर 96.67 फीसदी हो गया।
अतुल कुमार गोयल ने कहा कि वैश्विक जमाओं में साल-दर-साल आधार पर 11.33 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो सितंबर 2023 को ₹13,09,910 करोड़ से बढ़कर सितंबर 2024 को ₹14,58,342 करोड़ हो गई। वैश्विक अग्रिमों में साल-दर-साल आधार पर 12.76 फीसदी की वृद्धि हुई और यह सितंबर 2023 को ₹9,41,721 करोड़ से बढ़कर सितंबर 2024 को ₹10,61,904 करोड़ हो गया।
सीईओ ने कहा कि अग्रिमों के संदर्भ में, सितंबर 2024 तक कुल खुदरा ऋण 14.6ः साल-दर-साल बढ़कर ₹2,50,149 करोड़ हो गया। कोर रिटेल एडवांस के अंतर्गत बैंक ने 19.0 फीसदी की साल-दर-साल वृद्धि दर्ज की। कोर रिटेल क्रेडिट के अंतर्गत – आवास ऋण 19.5 फीसदी साल-दर-साल बढ़कर ₹1,09,948 करोड़ हो गया और वाहन ऋण 25.0फीसदी साल-दर-साल बढ़कर ₹22,543 करोड़ हो गया। कृषि अग्रिम साल-दर-साल आधार पर 11.1ः बढ़कर ₹1,62,829 करोड़ हो गया। एमएसएमई अग्रिम साल-दर-साल 8.9फीसदी बढ़कर ₹1,51,071 करोड़ हो गया