Breaking News

मेरठ देहरादून निवासी महिला पहुंची मेरठ एसएसपी कार्यालय न्याय की लगाई गुहार महिला ने एसएसपी को सौपा शिकायत पत्र शिकायत

मनोज कुमार जैन
मेरठ ।  अपने पति विशाल संगारी   निरीक्षक अभिसूचना विभाग नियुक्त वर्तमान सहारनपुर के पूर्व आवंटित सरकारी भवन सं० एस-4 टाईप 3 पुलिस लाईन मेरठ में मौजूद थी कि उसी दिन समय लगभग 11रू00 बजे मेरे पति उपरोक्त अपने साथ  विजय संगारी, भाई विकास संगारी निवासी 31 कर्जन रोड देहरादून उत्तराखण्ड, बुआ का लड़का सचिन मारवाह पुत्र सतपाल मारवाह निवासी दिल्ली तथा उनका दोस्त महक सिंह नियुक्त एल.आई.यू. बिजनौर को लेकर उक्त भवन पर आये थे और इन लोगों ने एक राय होकर मेरे व मेरे पिता जी के साथ मारपीट किया और गाली गलौच देते हुए जान से मारने की धमकी देकर मेरा मोबाइल व जरूरी कागजात तथा नकद 3 हजार रूपया छीन लिया। मारपीट के दौरान मेरा चश्मा भी छतिग्रस्त हो गया तथा मेरा सामान घर से बाहर कर मुझे व मेरे पिता जी को बाजबरदस्ती घर से बाहर निकाल दिया और ताला लगाकर चले गये। इनके द्वारा जाते वक्त यह भी कहा गया कि आज से इस मकान की तरफ पैर मत रखना इस मकान में, मैं रहूंगा या मेरी होने वाली पत्नी प्रियंका चौधरी ही रहेगी। उक्त घटना की सूचना दिनांक 25.08.2023 को ही मेरे द्वारा डायल 112 को दी गई थी तथा तहरीर थाना सिविल लाईन मेरठ पर दी गई थी।

About ATN-Editor

Anytime news:- Web News portal, weekly newspaper, YouTube news channel,

Check Also

विनीत शारदा ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया पीड़ित २२ दुकानदारों को आर्थिक मदद और नई दुकानें उपलब्ध सरकार के माध्यम से हो 

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *