Breaking News

सहकारी समितियों में शुचिता एवम् पारदर्शिता के साथ सहकारी सिद्धांतो के अनुरूप कार्य होना चाहिए- एल वेंकटेश्वरलू

लखनऊ सहकारी समितियों में शुचिता एवम् पारदर्शिता के साथ सहकारी सिद्धांतो के अनुरूप कार्य होना चाहिए। यें बातें गैर ऋण सहकारी समितियां के पुनरुद्धार एवं वित्तीय समावेश विषयक संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव परिवहन एल वेंकटेश्वरलू ने इन्दिरा नगर लखनऊ स्थित आईसीसीएमआरटी के सभागार में कही।
उन्होंने कहा कि समाज और राष्ट्र की प्रगति के लिये जरूरी है कि सहकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे लोग इसे आत्मसात करे और इसके उन्नयन तथा उत्थान के लिये समर्पित होकर काम करें।
संगोष्ठी के विशेष अतिथि सहकार भारती के राष्ट्रीय संयोजक पैक्स प्रकोष्ठ राजदत्त पाण्डेय ने कहा कि सहकार भारती सहकारिता क्षेत्र में लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रही है बिना संस्कार नहीं सहकार जैसे ध्येय वाक्य को लेकर देश में सहकारिता से लोगो को जोड़ रही है
विशिष्ठ अतिथि सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री एवम् उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि लखनऊ के निदेशक डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने कहा कि हम ७० वे सहकारिता सप्ताह का आयोजन कर रहे हैं प्रदेश में सहकारिता को सुदृढ़ बनाने के लिये पिछले माह में ठोस कदम उठाये गये हैं। सदस्यता अभियान एवम् सहकारी समितियो को सुदृढ़ बनाने के लिये स्ववसेवक नियुक्त कर नवाचार किया गया है, केंद्र में सहकारिता मंत्रालय बनने के बाद बी पैक्स से सहकारी समितियां अब बहु उद्देशीय कार्य कर ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी
सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश मंत्री एवम् उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी बैंक लि लखनऊ के निदेशक जितेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए सेवा की भावना के साथ-साथ संवेदनशीलता होना भी जरूरी है। इस दिशा में भी हमें सजग रहना है। सहकारी प्रबंध एवम् प्रशिक्षण संस्थान के आचार्य डा राम कोमल ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र की चुनौतियों को समझकर उस पर सोच-विचार कर हमें आगे बढ़ना चाहिए। सहकारी क्षेत्र में काम करने वाले लोग प्रशासन में स्पष्टता के साथ पारदर्शी हों और उत्तरदायी बनें।
कार्यक्रम में सहकार भारती की प्रदेश सह महिला प्रमुख शालनी सिंह शिविता गोयल विमला तिवारी दीप्ति सिंह प्रदेश कोषाध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह प्रदेश विपणन प्रमुख सुरेंद्र सिंह चौहान अवध विकास परिषद के अध्यक्ष अरविंद मिश्रा सहकार भारती के महानगर अध्यक्ष पीयूष मिश्रा महामंत्री संजय चौहान संगठन प्रमुख रवितेश प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष सर्वेश यादव अवध कृषि सहकारी विकास समिति के संचालक राजेश कुमार सिंह सी एल श्रीवास्तव जी एस त्रिपाठी शिव मंगल सिंह चौहान घनश्याम पाठक आदि सहकार भारती सहकारी संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधि उपस्थित थे संगोष्ठी का संचालन सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष एवम् राज्य निर्माण एवम् श्रम विकास संस्थान के निदेशक हिरेंद्र कुमार मिश्रा ने किया ।

About ATN-Editor

Check Also

सरकारी विभाग वितरण कंपनियों का भारी मात्रा में धन दबाएं हैं साथ ही सब्सिडी का पैसा भी

    केन्द्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य मंत्री  मनोहर लाल ने डिस्ट्रीब्यूशन यूटिलिटी मीट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *