Breaking News

15 दिवसीय प्रेरण कार्यक्रम राजकीय तकमील उत्तिब कालेज लखनऊ में

 

कार्यक्रम का उद्घाटन कालेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर अब्दुलकवी ,द्वारा किया गया।

इस अवसर पर कालेज के सभी विभागों से शिक्षकों द्वारा एवं शहर व शहर के बाहर के महाविद्यालयोें के विषय-विषेशज्ञ द्वारा अतिथि व्याख्यान कराये गये।

जिनके मुख्य विषय अनुसंधान, कम्यूनिकेशनस्किल, टीम बिल्डिंग गोल सेटिंग,प्रसनालिटिडब्लबमेंट, इथिकल कमेटी, आयुष एवं एन0सी0आई0एस0एम0 की विभिंन प्रासनिक इकाइयों की जानकारी आदि विषयों पर व्याख्यान हुये।
इस 15 दिवसीय अवधि के दौरान नवप्रवेशित परास्नातक छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी कराया गया ।


कार्यक्रम के समापन दिवस 31.01.2024 को प्रधानाचार्य प्रोफेसर अब्दुल कवी एवं विभागाध्यक्षों द्वारा विजेता टीम इब्नेशिना को हकीम अब्दुल अजीज रोलिंग ट्राफी देकर पुरस्कृत किया गया तथा सभी टीम सदस्यों को प्रमाण पत्र व मेडल प्रदान किये गये।
समापन सत्र के अवसर पर कालेज के प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक प्रोफेसर अब्दुलकवी ने 15 दिवसीय कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यक्रम के संयोजक डा0 अब्दुल मलिक रीडर तशरीहुलबदन विभाग एवं सहसंयोजक डा0 मनीराम सिंह रीडर एवं विभागाध्यक्ष निस्वां वा कबालत की सराहना की ।
अन्त में डा0 अब्दुल मलिक द्वारा सभी विभाग के शिक्षको एव ंनवप्रवेशित परास्नातकछात्र-छात्राओं का धन्यबाद ज्ञापित किया।

About ATN-Editor

Check Also

National Ayush Mission Workshop on ‘IT Solutions in the Ayush’

“Embracing Innovation with Tradition: Building a Unified Digital Future for Ayush to Ensure Accessible, Affordable, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *