Breaking News

एल एंड टी फाइनेंस और इंफ्रा क्रेडिट लिमिटेड समेतसात एनबीएफसी ने अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र आरबीआई को सौंपा

 

 

वर्षा ठाकुर

सात गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा उन्हें दिए गए पंजीकरण प्रमाणपत्र (सीओआर) को सरेंडर कर दिया है। आरबीआई ने भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, उनके सीओआर को रद्द कर दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक के मुख्य महाप्रबंधक योगेश दयाल ने जारी एक बयान में दी।

उन्होंने बताया कि समामेलन/विलय/विघटन/स्वैच्छिक हड़ताल आदि के बाद एनबीएफसी के कानूनी इकाई न रहने के कारण

क्रम संख्या कंपनी का नाम पंजीकृत कार्यालय का पता सीओआर संख्या सीओआर रद्द करने की तिथि पर जारी सीओआर
1 एल एंड टी फाइनेंस लिमिटेड 15वीं मंजिल, पीएस सृजन टेक पार्क, प्लॉट नंबर 52, ब्लॉक डीएन, सेक्टर-वी, साल्ट लेक सिटी, परगना नॉर्थ, कोलकाता, पश्चिम बंगाल -700091 बी-05.06200 04 मई, 2017 31 जनवरी, 2024
2 एल एंड टी इंफ्रा क्रेडिट लिमिटेड प्लॉट नंबर 177, सीटीएस नंबर 6970, 6971, विद्यानगरी मार्ग, सीएसटी रोड, कलिना, सांताक्रूज़ (पूर्व), मुंबई, महाराष्ट्र -400098 एन-13.02055 22 जून, 2022 31 जनवरी, 2024
3 मरुधर फूड एंड क्रेडिट लिमिटेड 40/1ए, ब्लॉक श्बीश्, न्यू अलीपुर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल – 700053 05.05319 नवंबर 03, 2003 फरवरी 06, 2024
4 क्रिएटिव इंट्रा लिमिटेड जीटी रोड मिलर गंज, लुधियाना, पंजाब – 141003 बी-06.00618 25 मार्च, 2019 14 फरवरी, 2024
5 जिनवाणी ट्रेडिंग एंड इन्वेस्टमेंट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड 143, सी-5, बोम्मासंद्रा इंडस्ट्रियल एरिया, होसुर रोड, बेंगलुरु, कर्नाटक – 560099 एन-02-00339 24 अगस्त, 2021 19 फरवरी, 2024
6 मंजुश्री फिनकैप प्राइवेट लिमिटेड 143, सी-5, बोम्मासंद्रा इंडस्ट्रियल एरिया, होसुर रोड, बेंगलुरु, कर्नाटक – 560099 बी-02-00212 30 जनवरी, 2004 19 फरवरी, 2024
7 श्रुति फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड 143, सी-5, बोम्मासंद्रा इंडस्ट्रियल एरिया, होसुर रोड, बेंगलुरु, कर्नाटक – 560099 बी-02-00213 30 जनवरी, 2004 19 फरवरी, 2024

 

About ATN-Editor

Check Also

देश के सामाजिक-आर्थिक विकास में डाक विभाग की अहम भूमिका-पीएमजी कृष्ण कुमार यादव

  *170 साल का हुआ भारतीय डाक विभाग, तमाम ऐतिहासिक और सामाजिक-आर्थिक घटनाक्रम का साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *