कानपुर विकास प्राधिकरण और भारतीय स्टेट बैंक के बीच MOU पर हस्ताक्षर हुआ। जिसमे भारतीय स्टेट बैंक अपना e pay पेमेंट गेटवे की सुविधा प्राधिकरण के e TDR पोर्टल पर देगा जिसके माध्यम से ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट सीधे प्राधिकरण को कर पाएंगे और तत्काल रसीद भी प्राप्त प्राप्त कर सकेंगे । यह उत्तर प्रदेश में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा किसी प्राधिकरण के साथ पहला MOU दस्तखत हुआ है। इस मौके पर प्राधिकरण की ओर से उपाध्यक्ष विशाख , सचिव शत्रुघन वैश्य , अपर सचिव गुडाकेश शर्मा एवं पोर्टल इंचार्ज श्री अमनदीप तिवारी एवं भारतीय स्टेट बैंक की ओर से उप महाप्रबधक, कानपुर मंडल राजीव रावत, सहायक प्रबंधक श्री अलोक सिंह चौहान जी एवं शाखा प्रबंधक मोतीझील शाखा श्री यश आनंद जायसवाल उपस्थित थे।
Check Also
केडीए का अवैध कब्जे के विरूद्ध ध्वस्तीकरण कार्रवाई
कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष मर्दन सिंह गब्र्याल एवं सचिव अभय कुमार पाण्डेय के निर्देशन …