Breaking News

दस दिवसीय उत्तराखण्ड महोत्सव 31 अक्तूबर से 09 नवम्बर तक सी0एम0 उत्तराखंड धामी करेंगे उद्घाटन

लखनऊ, अक्टूवर 30
दस दिवसीय उत्तराखण्ड महोत्सव का आगाज 31 अक्तूबर को गोमती तट, पं0 गोविन्द बल्लभ पंत पर्वतीय सांस्कृतिक उपवन, बीरबल साहनी मार्ग (निकट खाटू श्याम मन्दिर) में पूरी भव्यता के साथ हो रहा है। जिसका उद्घाटन मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड श्री पुष्कर सिंह धामी जी के कर कमलों द्वारा परम्परागत ढंग से सांय 04.00 बजे किया जायेगा। मुख्य मंत्री धामी जी का स्वागत अपनी परम्परागत वेषभूषा झोडे के 500 कलाकारों द्वारा पुष्प  बर्षा कर एवम उत्तराखण्ड से आये छोलिया दल द्वारा जोश के साथ विविध करतब दिखाते हुए तथा अपने वाद्य यंत्रों से कर्णप्रिय धुन बजाते हुए किया जायेगा।
प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष श्री हरीश चन्द्र पंत ने बताया कि इस वर्ष उत्तराखण्ड गौरव का सम्मान पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रहे श्री चंदन सिंह नयाल जी को दिया जायेगा।
    महासचिव भरत सिंह बिष्ट ने अपने वक्तव्य में बताया कि महोत्सव के दौरान उत्तराखण्ड महापरिषद की वार्षिक स्मारिका ‘उत्तराखण्ड दर्पण’ का विमोचन भी किया जायेगा। लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों से दर्शकों के आगमन हेतु महापरिषद द्वारा बसों की विषेष व्यवस्था भी की है।
 संयोजक श्री दीवान सिंह अधिकारी जी ने बताया कि हर वर्ष लखनऊ के गोमा तट पर वृहद दस दिवसीय महोत्सव का आयोजन करते हुए अपार प्रसन्नता होती है और इस वर्ष हम हीरक जयंती वर्ष मना रहे हैं । जिसका लुत्फ न केवल लखनऊ में रह रहे उत्तराखण्डवासी, बल्कि सम्पूर्ण लखनऊ के हर समाज के लोग आनन्द लेते है।
    महोत्सव में विविध सामग्री के 250 स्टाल लगे हैं जो कि 1 अक्तूबर 2023 से पहले ही सारे बुक हो गये है। इन स्टालों में उत्तराखण्ड की दालो, हर्बल जूस, कश्मीरी शॉल, कालीन अनेक प्रांतो के हस्तषिल्पियों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद के साथ खान पान के स्टाल भी लगेंगे तथा बाल मिठाई भी मिलेगी।
लखनऊ में विविध माध्यमों-रेडियो , होर्डिंग एल0ई0डी0आदि के माध्यमों से महोत्सव का प्रचार प्रसार कराने में सचिव राजेश बिष्ट ने बहुत मेहनत की है। विविध कार्यों हेतु उत्तराखण्ड महापरिषद की टीमों को कार्य बाँट दिया गया है तथा महोत्सव सुरक्षा की भी चाक चौबन्द व्यवस्था है।
    सुन्दर मंच के प्राँगण में महिला प्रकोष्ट द्वारा रंगोली तथा पहाड़ की लोक विधा को जीवन्त करते हुए सुन्दर एपेण बनाये गये है।
    मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सिंह कनवाल ने बताया कि प्रतिदिन दिन में अपराह्न 02ः00 बजे से अनेक प्रतियोगिताएं-झोड़ा, किड्स फैषन शो, नृत्य, कवि सम्मेलन, निबन्ध, चित्रकला, गायन, वाद्न, कुर्सी रेस, गोष्ठियाँ आदि का आयोजन होगा। पूरन सिंह जीना ने डांस उत्तराखण्ड डांस की विशेष दिलचस्प प्रतियोगिता को संजोने में बहुत मेहनत की है, जिसमें 21 दल भाग लेंगे, जो कि 120 गीतों पर नृत्य प्रस्तुति देंगे। डांस उत्तराखण्ड डांस एवं वाइस आफ उत्तराखण्ड प्रतियोगिता में कुमाऊनी गढवाली जौनसारी एवं शौका गीत एवं नृत्य को शामिल किया है।
विभिन्न प्रांत से चुनिन्दा सांस्कृतिक दल तथा उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश  के सांस्कृतिक दल भी अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम  देंगे ।

About ATN-Editor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *