खादी और ग्रामोद्योग आयोग, केंद्र सरकार अमृतकाल की अवधि के दौरान खाादी महोत्सव मना रही है। प्रोफेसर रतन कुमार, प्रधानाचार्य द्वारा उद्घाटन किया गया इसमें वहां के प्रोफेसर तथा विद्यार्थियों द्वारा प्रतिज्ञा ली गई। इस माह के दौरान देश के कोने-कोने से विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। जिसका मुख्य उद्देश्य जन-जन में खादी का प्रचार प्रसार करना तथा युवाआंे के प्रति खादी एवं स्वरोजगार के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
इस अवसर पर कला एवं शिल्प महाविद्यालय, लखनऊ विश्वविद्यालय के द्वारा मनाये जा रहे फाउण्डेशन दिवस पर खादी ग्रामोद्योग आयोग, लखनऊ के द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जहां पर खादी ग्रामोद्योग सफूति एवं ओडीओपी के अर्न्तगत निमित उत्पादांे का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी के दौरान कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने विभाग के द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली तथा प्रर्दशित उत्पादों की खरीदारी के साथ-साथ उद्यमियों के साहस को बढ़ाया। प्रदर्शनी में प्रदर्शित सुदर्शन चरखें को भी छात्रों ने चलाकर देखा तथा फोटो भी खिचवाई।
Check Also
यूपी 112 की जनोपयोगी सेवाओं को व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों ने जाना
*’संवाद श्रृंखला-3′ का आयोजन*… 112 मुख्यालय में आयोजित हुआ कार्यक्रम कब-कब और कैसे ले …