सहकार भारती का 11 जनवरी को 46 वां स्थापना दिवस जिला मोहाली में मेडिकल कैम्प लगाकर मनाया
ATN-Editor January 11, 2025 राजनीत 127 Views
- नौनिहाल सिंह सोढ़ी और भूपिंदर सिंह वालिया और उनकी समूची टीम और जिला सहकार भारती और मंडल जीरकपुर और Derabassi के सभी सदस्यों का दिल से आभार। सेल्फ हेल्प ग्रुप्स जो कि सीमा, अनीता जी और मिनिट जी द्वारा लगाए गए उनका भी बहुत बहुत धन्यवाद। ϖ
लिवासा हॉस्पिटल मोहाली का खास तौर से धन्यवाद जिन्होंने इतना अच्छा मेडिकल कैम्प लगाया और इस प्रोग्राम में आए तकरीबन 110 लोगों का विशेष रूप से धन्यवाद। हमारा अगला प्रोग्राम Baltana में आगामी 19.01.2025 दिन रविवार को होगा।