Breaking News

पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अशोक चंद्र दो दिवसीय दौरे 

 

 

पंजाब नैशनल बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अशोक चंद्र दो दिवसीय दौरे

अशोक चंद्र द्वारा वित्त मंत्री, उ.प्र., माननीय श्री सुरेश खन्ना जी की गरिमामय उपस्थिती में इन्दिरा गांधी प्रतिस्थान, गोमती नगर, लखनऊ में मेगा “क्रेडिट आउटरीच” कार्यक्रम किया*, जिसमें महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) योजना के अंतर्गत 1100 स्वयं सहायता समूहों को ₹30 करोड़ का वित्तीय सहायता प्रदान/ऋण वितरित किए, पीएमएफएमई योजना के अंतर्गत 80 लाभार्थियों को राइस, तेल आटा मिल खोलने हेतु वित्तीय सहायता प्रदान/ऋण वितरित किए गए और सीएम युवा योजना के अंतर्गत 3000 लाभार्थियों ₹150 करोड़ के ऋण वितरित किए गए । वित्त मंत्री, उ.प्र., माननीय श्री सुरेश खन्ना जी ने पंजाब नैशनल बैंक द्वारा उत्तर प्रदेश में किए जा रहे बैंकिंग कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की बताया की यह कार्यक्रम उनके व्यवसाय को बढ़ाने और आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा । श्री चंद्र ने बताया कि पीएनबी अपने ग्राहकों को अधिकाधिक डिजीटल बैंकिंग सुविधा प्रदान करना व नकदी रहित कैशलेस लेन देन पर जोर दे रहा है ताकि ग्राहकों को हर छोटी-छोटी जरूरतों के लिए चाहे व्यक्तिगत/आवास ऋण सुविधा हो या अन्य कोई बैकिंग सुविधा, बैंक के चक्कर नहीं काटने पड़े व भीड़‌भाड़ से भी बच सकें और वे अपने स्तर पर ही इस सुविधा के जरिए अपने कार्य निपटा सकें। इससे न केवल उन्हें त्वरित एवं सस्ती सेवा मिलेगी बल्कि वे डिजीटल व पारदर्शी बैंकिंग सेवाओं के प्रयोग के लिए प्रेरित भी होंगे।

दिनांक 27.05.2025 को अपराहन में लखनऊ के एडवांस लर्निंग इंस्टीट्यूट में स्थित पहले शिशु सदन व वित्तीय सेवाओं की बढ़ती मांग एवं मध्यम आकार के ऋण कॉर्पोरेट की आवश्यकताओं को देखते हुए एक अतिरिक्त मिड कॉर्पोरेट केंद्र का उद्घाटन किया । उसके उपरांत श्री चंद्र ने अंचल कार्यालय सभागार में अंचल कार्यालय, मण्डल कार्यालयों, एमसीसी और पीएलपी प्रमुखों के साथ समीक्षा बैठक की और ज़ोर दिया की पीएनबी द्वारा हर तबके के लोगों को हरसंभव वित्तीय सहयोग प्रदान किया जाए और उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने में अहम भूमिका निभाए ।

 

About ATN-Editor

Check Also

2569वीं त्रिगुण पावनी पूर्णिमा : बुद्ध जयन्ती समारोह धर्मोदय बुद्ध विहार प्रबंध ट्रस्ट (रजि०) लखनऊ के तत्वाधान में 

    2569वीं त्रिगुण पावनी पूर्णिमा : बुद्ध जयन्ती समारोह धर्मोदय बुद्ध विहार प्रबंध ट्रस्ट …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *