जन शिक्षण संस्थान के कौशल दीक्षांत एवं स्वास्थ्य शिविर में महिलाओं को मिला आत्मनिर्भरता का मंत्र
हुनरमंद महिलाएं विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। ___जय शंकर सहाय, अपर आयुक्त, राज्य वस्तु एवं सेवा कर , उत्तर प्रदेश
मातृ दिवस के उपलक्ष्य में कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के जन शिक्षण संस्थान गोमती नगर लखनऊ एवं अम्बेडकर ट्रस्ट ऑफ इंडिया रमाबाई आंबेडकर महिला उत्थान समिति के संयुक्त तत्वाधान में चिनहट स्थित डॉ अम्बेडकर बौद्ध शिक्षा निकेतन में कौशल दीक्षांत व स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत संस्थान द्वारा विभिन्न केन्द्रों पर असिस्टेंट ड्रेस मेकर तथा ब्यूटी केयर असिस्टेंट प्रशिक्षण में प्रशिक्षित की गई वंचित वर्ग की 100 महिलाओं व किशोरियों को कौशल प्रमाण पत्र प्रदान किया गया साथ ही स्वास्थ्य जागरूकता व परीक्षण शिविर के माध्यम से उन्हें उत्तम स्वास्थ्य की सीख भी दी गई। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे , वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य वस्तु एवं सेवा कर के अपर आयुक्त जय शंकर सहाय ने की। उन्होंने कहा कि आज कौशल प्रशिक्षण युवाओं के लिए वरदान साबित हो रहे हैं जिसके माध्यम से देश का युवा वर्ग विशेष कर ग्रामीण परिवेश की महिलाएं रोजगार सृजन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ कर विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहीं हैं। जन शिक्षण संस्थान के प्रबंध मंडल की सदस्य तथा रमाबाई आंबेडकर महिला उत्थान समिति की उपाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ सुनीता कुमार ने दलित समाज के उत्थान के लिए संचालित योजनाओं की चर्चा करते हुए बताया कि समिति के प्रयास से अनेक युवा उच्च शिक्षा के क्षेत्र अपना मुकाम हासिल कर रहे हैं साथ ही कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से वंचित समाज की युवतियां आत्मनिर्भरता की अग्रसर किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे युवा उद्यमी मोहनलालगंज के जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज ने युवाओं को स्वाबलंबन की राह पर चलने के लिए प्रेरित किया। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय की समाजशास्त्र की प्रोफेसर डॉ सौम्या शंकर, भारतीय रेल लेखा सेवा ( आई आर ए एस) की सेवानिवृत अधिकारी अपाला सिंह, संस्थान के प्रबंध मंडल की सदस्य व बैंक की सेवानिवृत मुख्य प्रबंधक डॉ आरती धस्माना ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहकर महिलाओं का उत्साहवर्धन किया और उन्हें महिला सशक्तिकरण का बोध कराया। संस्थान के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव ने संस्थान के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी साझा करते हुए महिलाओं को स्वाबलंबन की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि आचार्य सुधीर कुमार द्विवेदी ने आत्मनिर्भरता और भारतीय संस्कृति के संरक्षण का संदेश दिया। कॉर्पोरेट ट्रेनिंग प्रोफेशनल व लाइफ चेंजिंग मोटिवेशनल स्पीकर प्रभात सिन्हा ने Knowledge, Attitude, Skill, Habit ( KASH) को सफलता का मूलमंत्र बताया। मुख्य वक्ताओं में डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सा आयुर्विज्ञान संस्थान के दंत संकाय की प्रमुख डॉ शैली श्रीवास्तव ने मुख कैंसर की रोकथाम पर जानकारी दी, वहीं डॉ मोना ने महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर की बढ़ती समस्या और एचपीवी टीकाकरण के महत्व को रेखांकित किया। रामदास जी ने बौद्ध शिक्षा व्यक्तित्व निर्माण की बात की। लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट की प्रमुख डॉ निर्मला पंत ने महिलाओं में माहवारी के दौरान व्यक्तिगत साफ-सफाई व स्वच्छता पर विस्तार से चर्चा की । कार्यक्रम में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के माध्यम से चिकित्सकों द्वारा आवश्यक उपचार की सलाह भी दी गई। राज्य प्रशासनिक सेवा की सेवानिवृत अधिकारी तथा रमाबाई आंबेडकर महिला उत्थान समिति की अध्यक्ष संघमित्रा शंकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्थान की प्रमुख सहयोगी वर्चस्व वेलफेयर सोसाइटी की प्रमुख प्रतिभा बालियान ने मंच का संचालन करते हुए महिला सशक्तिकरण, युवा शक्ति पर प्रेरणादायक संवाद प्रस्तुत किए । समारोह का समन्वयन संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी पन्नालाल, सहायक कार्यक्रम अधिकारी नीतू यादव , लेखाकार सह प्रबंधक चंदन सिंह, संगणक संचालक कल्पना सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर संस्थान की ब्यूटी केयर की दिव्यांग प्रशिक्षिका तनवीर सुल्ताना को विशेष रूप से सम्मानित करते हुए पूनम गुप्ता, पूजा गुप्ता प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर आत्मनिर्भरता अभियान में अग्रणी भूमिका निभाने वाली आस्था सेवा संस्थान की आशा राय, वर्चस्व वेलफेयर की डॉ वंदना साहू सहित 18 महिलाओं को सम्मानित किया गया। समारोह में महिलाओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित लगभग 150 लोग उपस्थित रहे।