एनीटाइम न्यूज नेटवर्क। लखनऊ स उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा होटल आर्नेट में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में शहर के सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवकों और स्थानीय नागरिकों को आमंत्रित किया था। प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली शख्सियतो के साथ-साथ टीम लखनऊ द्वारा पंजाब,हिमाचल प्रदेश और उत्तरा खण्ड में बाढ़‑पीड़ितों की मदद के लिए टीम लखनऊ को सम्मानित किया गया । समारोह में भारतीय सेना के कर्नल राकेश कुमार और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक जी ने टीम लखनऊ को सम्मान‑पत्र प्रदान किया। यह सम्मान पत्र टीम लखनऊ के प्रमुख सदस्य मो. ज़ुबैर अहमद , अब्दुल वहीद , जसवीर गांधी , वामिक खान, हलीमा , फ़हद , कैफ़ आदि ने प्राप्त किया।
टीम लखनऊ के प्रमुख सदस्य अब्दुल वहीद और जुबैर अहमद ने इस अवसर पर बताया कि, उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एसोसिएशन ने इस सम्मान समारोह को आयोजित करके न केवल टीम लखनऊ के प्रयासों को सराहा, बल्कि समाज के सभी वर्गों को एक साथ आने का मौका दिया। यह मिलन हमारे भविष्य के सहयोग की नींव रखेगा। कर्नल राकेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि सेना के सहयोग से टीम लखनऊ ने 30 टन से अधिक राहत सामग्री पहुँचाकर मानवता की सर्वाेच्च सेवा की है। उपमुख्यमंत्री जी ने भी इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की यह वीर टीम सभी के लिए प्रेरणा है। इस अवसर पर टीम लखनऊ के प्रमुख मुर्तज़ा अली ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि सेना व सरकार के सहयोग से ही यह कार्य संभव हुआ। उन्होंने आगे कहा, “आगामी दिनों में भी हम इसी उत्साह से सेवा करते रहेंगे।
AnyTime News
