Breaking News

नई सहकारिता नीति ने सहकारिता आंदोलन को नई ऊर्जा दी है: डॉ. प्रवीण सिंह जादौन*

 

 

अलीगढ़। उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के निदेशक डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने आज अलीगढ़ सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गई नई राष्ट्रीय सहकारिता नीति 2025 सहकारिता आंदोलन को नई ऊर्जा और नई दिशा प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि “सहकारिता भारतीय ग्रामीण जीवन की आत्मा है। इस नीति का उद्देश्य सहकारी समितियों को और अधिक सशक्त, पारदर्शी और आधुनिक बनाना है।” डॉ. जादौन ने बताया कि 2034 तक सहकारिता क्षेत्र का देश की GDP में योगदान तीन गुना करने, 50 करोड़ सक्रिय सदस्यों को जोड़ने तथा फरवरी 2026 तक 2 लाख प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (PACS) की स्थापना करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

डॉ. जादौन ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी की दूरदृष्टि की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी के ‘सहकार से समृद्धि’ के विजन और अमित शाह जी की ठोस नीतियों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर

के ज़मीनी स्तर पर क्रियान्वयन की प्रतिबद्धता के कारण सहकारिता क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन संभव हो रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि यह नीति सहकारी समितियों को केवल कृषि ऋण या उर्वरक वितरण तक सीमित नहीं रखेगी, बल्कि उन्हें पर्यटन, टैक्सी सेवाएँ, बीमा, ग्रीन एनर्जी और खाद्य प्रसंस्करण जैसे नए क्षेत्रों में प्रवेश दिलाएगी। इससे ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर और छोटे किसानों को सामूहिक रूप से बड़े बाजारों तक पहुँचने का अवसर मिलेगा।

डॉ. जादौन ने स्पष्ट किया कि सहकारिता केवल आर्थिक विकास का माध्यम नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिक समृद्धि का आधार है। इस नीति से ग्रामीण महिलाओं, दलितों और आदिवासी वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा।

प्रेस वार्ता में उन्होंने नीति के छह प्रमुख स्तंभ संरचना को मजबूत करना, सहकारिता को जीवंत बनाना, भविष्य के लिए तैयार करना, समावेशिता बढ़ाना, नए क्षेत्रों में विस्तार करना और युवाओं को जोड़ना पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। सहकारी जनों से आह्वान किया कि वे सहकारी समितियों में सक्रिय भागीदारी करें ताकि आने वाले वर्षों में ‘सहकार से समृद्धि’ का लक्ष्य साकार हो सके। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक मनीष सिंह चौहान भाजपा के जिला उपाध्यक्ष जयदीप सिंह सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश सह संपर्क प्रमुख राणा प्रताप सिंह , पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चमन शर्मा , सहकार भारती के जिला संगठन प्रमुख संजय कुमार गौर जी, जिला महामंत्री श्री सुभाष शर्मा भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विक्रम वाल्मीकि आई टी विभाग के मंडल संयोजक, रितेश वार्ष्णेय जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार जालौन के अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राजावत मिनौरा सहकारी संघ के अध्यक्ष श्याम करन प्रजापति उपस्थित रहे l

About ATN-Editor

Check Also

गुणवत्ता और शुद्धता की पहचान – हमेशा हॉलमार्क युक्त आभूषण ही खरीदें”

  Pooja Shrivastava मुज़फ्फरनगर, 10 मई 2025: भारतीय मानक ब्यूरो (BIS), देहरादून शाखा द्वारा होटल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *