विजन ऑप्टिकल की नई इकाई लखनऊ के प्रसिध्द फातिमा अस्पताल में
ATN-Editor July 26, 2023 फाइनेंस 220 Views
आख से बड़ी नेमत कुछ नही होती है आंख है तो दुनिया है नही तो हर कुछ अंधेरा इस लिए हम सबको इसकी सुरक्षा और देखरेख लगातार करते रहना चाहिए। ये बातें फ्री आई कैम्प और विजन ऑप्टिकल की नई इकाई का दीप जला कर व फीता काट कर हेड सिस्टर ने लखनऊ के प्रसिध्द फातिमा अस्पताल में कही।
इस मौके पर मरीजों के साथ अस्पताल के सभी सदस्य भी मौजूद रहें।