Breaking News

रोजगार और निवेश को पंख देने का काम सिंघानिया परिवार कर रहा है- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज में जे के सिमेट के तीसरे प्लांट का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोर्कापण

कानपुर की पहचान सिंघानिया परिवार-योगी आदित्यनाथ

जेके सिंमेट का उत्तर प्रदेश में 1,200 करोड़ रुपय का निवेश

साल 2020 में अलीगढ़, साल 2022 में हमीरपुर, साल 2024 में प्रयागराज में सीमेंट प्लाट स्थापित

पूजा श्रीवास्तव

कानपुर की पहचान सिंघानिया परिवार हजारों लोगों को नौकरी और रोजगार देने के काम कर रहा है हमारी सरकार की नीति रोजगार और निवेश को पंख देने का काम सिंघानिया परिवार कर रहा है। यें बातें प्रयागराज में जेके सीमेंट के तीसरे प्लांट का वर्चुअल लोर्कापण करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक भवन में कही।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि यही वजह है साल 2020 में अलीगढ़, साल 2022 में हमीरपुर और साल 2024 में प्रयागराज का एक नया सीमेंट का प्लांट लगाकर उत्तर प्रदेश के निवेश और रोजगार नीति को एक नया पंख देने का काम कर रहा है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भूमि जन्मा औद्योगिक समूह जे के के ग्रुप आफ कंपनी जो विकास और आद्योगिकीकरण में उत्तर प्रदेश के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है जिससे प्रदेश में निवेश को पंख मिल रहें है।

आदित्यनाथ ने कहा कि के जेके सीमेंट विश्वास से उत्तर प्रदेश 34 लाख करोड़ से बढ़कर 40 लाख करोड़ रूपये के निवेश पहुंच चुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कारपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत कानपुर में आईआईटी के माध्यम सें यदोपति ंिसंघानिया सुपर हॉस्पिटल का निर्माण 60 करोड़ रुपये के साथ कर रहा है जो कि सहरनीय काम है।
इस मौके पर जेके समूह के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी महादेव सिंघानिया मुख्य सचिव मनोज सिंह, औद्योगिक मंत्र नदं गोपाल नंदी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

About ATN-Editor

Check Also

मुंबई में NUCFDC कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने किया

 अर्बन को–ऑपरेटिव बैंकों की स्थिति को मजबूत करने की पहल                     नेशनल अर्बन को ऑपरेटिव फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (NUCFDC) ने मुंबई में अपने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *