यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा वाकथन का आयोजित
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 01 मार्च 2025 को यूनियन भवन परिसर में एक भव्य वाकथन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री सुहास एल.वाई. (आईएएस), जो एक प्रतिष्ठित बैडमिंटन खिलाड़ी हैं, ने सहभागिता की। श्री सुहास एल.वाई. को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया है।
कार्यक्रम की शुरुआत श्री सुहास एल.वाई. द्वारा बैडमिंटन कोर्ट के नवीनकरण उद्घाटन के साथ हुई। मुख्य अतिथि श्री सुहास एल.वाई. ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके पश्चात उन्होंने वाकथन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने और नियमित व्यायाम करने पर विशेष जोर दिया। अंत में उन्होने सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर उनका जोश बड़ाया ।
यूनियन बैंक की ‘Empower Her’ टीम ने इस आयोजन में सक्रिय रूप से भागीदारी दिखाई। इस दौरान अंचल प्रमुख श्री राजेश कुमार एवं क्षेत्र प्रमुख श्री मार्कन्डेय यादव ने स्टाफ सदस्यों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के इस सराहनीय प्रयास ने न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस को प्रोत्साहित किया, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का भी एक मजबूत संदेश दिया।