संत कँवर राम चौराहा, लखनऊ ।
पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या के विरोध में हिंदुओं द्वारा श्रधांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है।
इस सभा के माध्यम से हम उन मासूम लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे और आतंक के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेंगे।
आप सभी से निवेदन है कि बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर अपने संवेदना और एकता का परिचय दें।
शोकाकुल व आयोजनकर्ता
सिंधी समाज
सर्व समाज , लखनऊ
[23/4, 8:24 pm] Nanak Chand And Sons: इस श्रद्धांजलि में उपस्थितश्री नानक चंद लखमानी जी श्री तरुण संगवानी जी
श्री दूनी चंद जी
श्री सत्येंद्र भवानी
श्री सतीश जी
श्री दर्पण लखमानी
श्री प्रेम कृपलानी
श्री राजेश सेठा
श्री ऋषि राज
विनय मालनी
संतराम चंदवानी
वा सैकड़ो सिंधी समाज के लोग उपस्थिति हुए और आक्रोश प्रकट किया