आशियाना छेत्र के स्काई हिलटन होटल में लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारिओं और व्यापारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक संम्पन हुई जिसमें lda के अधिकारिओं ने व्यापारिओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई उत्तर प्रदेश भवन उपविधि 2025 के विषय विस्तार से जानकारी दी गई
जिससे रेजिडेंसियल में कॉमरसियल उपयोग के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई. व्यापार मण्डल के मनीष कुमार वर्मा ने सभी व्यापारिओ से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दी गई इस सुविधा का लाभ लेने का अनुरोध किया तथा सभी व्यापारिओं ने माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद व्यक्त किया।
