एनीटाइम न्यूज नेटवर्क। माहेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब लखनऊ द्वारा अलीगंज क्रिकेट फील्ड में क्रिकेट उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विनोद माहेश्वरी संजीव माहेश्वरी विकास माहेश्वरी रवींद्र गांधी विनय माहेश्वरी द्वारा भगवान महेश वंदना दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। माहेश्वरी स्टार, माहेश्वरी नवाब, माहेश्वरी चार्जर्स, माहेश्वरी सुपर किंग्स टीम के सभी खिलाड़ियों ने बहुत जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया।विजेता माहेश्वरी नवाब के कप्तान माधव माहेश्वरी को ट्रॉफी के साथ साथ रनर टीम के कप्तान सुमित माहेश्वरी को ट्रॉफी प्रदान की गई।
सीरीज के विजेता माधव माहेश्वरी, बेस्ट बैट्समैन शैलेश माहेश्वरी, वेदांश माहेश्वरी , राहुल माहेश्वरी बेस्ट बोलर व्यापक माहेश्वरी के साथ सभी चारों टीम के मेन ऑफ द मैच को मेडल प्रदान किए गए। वेदांश माहेश्वरी , रोहित, राहुल, अभिषेक, केशव, करण, शुभ, अंश, आकाश, सारांश, शैलेश, राघव, आदित्य, प्रदीप, अमित अरनव ,अक्षत, अजय, संजीव आदि खिलाड़ियों को माहेश्वरी स्पोर्ट्स क्लब द्वारा प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।*संयोजक विकास माहेश्वरी विनय माहेश्वरी एवं विनोद माहेश्वरी चौक द्वारा स्पोर्ट्स की व्यवस्था की गई। अर्चना गांधी, पूजा माहेश्वरी परमानंद जी, अजय जी संजीव अमित सहित समाज के बंधुओं ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
AnyTime News
