एनीटाइम न्यूज नेटवर्क। सोने चांदी के बढ़ते दामों से सर्राफा व्यापारिओं के साथ पिछले दिनों में चोरी, डकैती, लुटमार, टप्पेबाजी कि लगातार होती घटनाओ से बचाव हेतु पुरे प्रदेश कि सभी सर्राफा दुकानों में हेलमेट लगाकर, मास्क लगाकर, किसी भी तरीके से मुँह ढक्कर आये हुए महिला या पुरुष ग्राहक से किसी भी तरीके का व्यापार नही किया जाएगा. जिसमें ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष और लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा जी ने पुरे प्रदेश के सर्राफा व्यापारिओं से इसे सख़्ती से अपनी अपनी दुकानों में लागु करने का आह्वान किया। आयोजन में (बीओपी) कंपनी द्वारा मेदांता के पास में बनने वाले एक बड़े सर्राफा मॉल में सर्राफा बाजार में लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन के सदस्यों को विशेष छूट का अनुबंध किया गया.। यें जानकारिया प्रदेश अध्यक्ष-ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ एवं अध्यक्ष-लखनऊ महानगर सर्राफा एसोसिएशन.फेडरेशन के मनीष कुमार वर्मा ने जारी एक बयान मेें दी।

AnyTime News
