Breaking News

भोले की शक्ति भोले की ताकत सावन के महीने में एक नई ऊर्जा प्रदान करती है – डॉ दर्शन लाल अरोड़ा

15 वा विशाल कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन

मनोज कुमार जैन मेरठ

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा एवं समस्त शारदा परिवार की ओर से 19 रिठानी दिल्ली रोड पर श्री शारदा प्रिंट फैक्ट्री पर 15 वा विशाल कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व क्षेत्रीय संघ संघचालक डॉ दर्शन लाल अरोड़ा एवं महानगर संघ संचालक विनोद भारती द्वारा संयुक्त रूप से रीवन खोल कर भोले बाबा को भोग लगाकर किया
,डॉ दर्शन लाल अरोड़ा एवं विनोद भारती ने संयुक्त रूप से कहा कहां सावन के महीने में मेरठ के साथ-साथ पूरे प्रदेश में देश में हिंदुत्व की एक नई विचारधारा के साथ भोले के भक्तों एवं आम जनता यह कावड़ यात्रा हर्षाेल्लास से करती है भोले की शक्ति भोले की ताकत हम सभी सनातन धर्मियों को सावन के महीने में एक नई ऊर्जा प्रदान करती है
विनीत शारदा ने उद्घाटन में आए मुख्य अतिथि एवं विधायक अमित अग्रवाल जी पूर्व विधायक पर सत्य प्रकाश अग्रवाल एमएनसी धर्मेंद्र भारद्वाज मंत्री सुनील बराला आदि अतिथि गणों को अंग वस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया विनीत शारदा ने कहा यह सब भोले बाबा की कृपा और आशीर्वाद है कि हम 15 बार विशाल भंडारा कर रहे हैं हम भोले बाबा से यही प्रार्थना करते हैं कि अपनी कृपा हम पर एवं देश प्रदेश की देव तुल्य जनता पर बनाए रखें भगवान से प्रार्थना करते है हम आगे भी इसी भक्ति गीत से भोले की सेवा कर सके !
श्री शारदा ने कहा भोले बाबा ने समुद्र मंथन में जीवन को बचाने के लिए विश पिया और नील कंठ कहलाए और अमृत दूसरों के लिए छोड़ दिया उसी प्रकार आज देश में हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश में योगी आदित्यनाथ देश हित एवं जनहित के कार्य कर रहे हैं यह ही राम राज्य. की पहचान है देश की 140 करोड़ जनता के लिए यूसीसी बहुत जरूरी है यह देश की माता बहनों एवं बेटियों एवं आमजन के लिए एक वरदान साबित होगी जो मौलवी मौलाना यूसीबी का विरोध कर रहे हैं उन पर राष्ट्र विरोधी कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए देश की 140 करोड़ जनता ओ.सी .सी का दिल खोल कर स्वागत कर रही है
आज कावड़ सेवा शिविर उद्घाटन में सुनील वाधवा अंकित शर्मा जैकम गुप्ता अरुण वशिष्ठ कमल ठाकुर विजेंद्र अग्रवाल विवेक रस्तोगी मनोज गुप्ता दिनेश गुप्ता अश्वनी गुप्ता विपिन अग्रवाल अमित अग्रवाल दीपक गुप्ता शालिनी अग्रवाल में शारदा आदि सैकड़ों लोगों ने भोले बाबा का आशीर्वाद एवं प्रसाद ग्रहण किया

 

 

About ATN-Editor

Check Also

अदब कल्चर एंड वेलफेयर व पीपल छांव की जानिब से मुशायरा का आयोजन, नामवर शायरों की शिरकत

*”बादशाहों का इंतजार करें इतनी फुर्सत कहां फकीरों को”*   अदब कल्चर एंड वेलफेयर व …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *