Breaking News

डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविधालय, लखनऊ में 10 शोधार्थियों की पी-एच०डी० उपाधि

यें जानकारी डा शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के मीडिया प्रभारी प्रो.यशवंत वीरोदय ने जारी एक बयान में दी।

01 कला एवं संगीत संकाय के अंतर्गत समाजकार्य विभाग में कांति पाण्डेय ने डॉ0 विवेक कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ‘‘जघन्य अपराधों में आरोपित बाल अपचारियों की मनो-सामाजिक स्थिति एवं पुनर्वास’’(उत्तर प्रदेश के अवध क्षेत्र के विशेष संदर्भ में) विषय पर पी-एच०डी० उपाधि प्राप्त की।
2. कला एवं संगीत संकाय के अंतर्गत अर्थशास्त्र विभाग में सुजीत कुमार सिंह ने डॉ0 अभिषेक पाण्डेय के मार्गदर्शन में ‘‘कृषि साख में किसान क्रेेडिट कार्ड की प्रभावशीलता का आलोचनात्मक मूल्यांकन-मऊ जनपद के ‘घोसी’ तहसील के विशेष संदर्भ में’’ विषय पर पी-एच०डी० उपाधि प्राप्त की।
3. वाणिज्य संकाय के अन्तर्गत वाणिज्य विभाग में तूलिका कपूर ने डॉ0 नरेन्द्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में ‘‘ एन एनालिसिस ऑफ फाइनेंसियल परफॉरमेंस ऑफ इंडियन रेलवेज’’ विषय पर पी-एच०डी० उपाधि प्राप्त की
4. कला एवं संगीत संकाय के अंतर्गत अंग्रेजी विभाग में संगीता ने डॉ0 प्रज्ञा श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ‘‘नॉवेल्स ऑफ उपमन्यु चटर्जीः ए क्रिटिकल स्टडी इन थीम्स एंड टेक्निस्क’’ विषय पर पी-एच०डी० उपाधि प्राप्त की।
5. कला एवं संगीत संकाय के अंतर्गत राजनीति विज्ञान विभाग में संदीप कुमार सोनी ने डॉ0 आशुतोष पाण्डेय के मार्गदर्शन में ‘‘मानव अधिकारों के संरक्षण एवं संवर्द्धन में सर्वाेच्च न्यायालय की भूमिकाः जीवन के अधिकार के विशेष सन्दर्भ में’’ विषय पर पी-एच०डी० उपाधि प्राप्त की।
6. कला एवं संगीत संकाय के अंतर्गत ललित कला विभाग में अनीता वर्मा ने डॉ0 अवधेश प्रसाद मिश्रा के मार्गदर्शन में ‘‘अवध में हस्तकशीदाकारी के बदलते स्वरूप का विश्लेषणात्मक अध्ययन (1950-2015)’’ विषय पर पी-एच०डी० उपाधि प्राप्त की।
7. कला एवं संगीत संकाय के अंतर्गत हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषा विभाग में ममता यादव ने डॉ0 यशवंत वीरोदय के मार्गदर्शन में ‘‘हंस के सम्पादकीय में प्रतिरोध के स्वर और हाशिए का समाज (1986-2013 ई0 तक)’’ विषय पर पी-एच०डी० उपाधि प्राप्त की।
8. विज्ञान और प्रौद्योगिकी संकाय के अंतर्गत रसायन विज्ञान विभाग में अपूर्वा पाण्डेय ने डॉ0 विनय कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ‘‘सिंथेसिस एंड इवोल्यूशन ऑफ हेटेरोसाईक्लिक लिगन्डस एंड देयर कम्प्लेक्सेस फार बायोमेडिकल इमेजिंग’’ विषय पर पी-एच0डी0 उपाधि प्राप्त की।
9. विज्ञान और प्रौद्योगिकी संकाय के अंतर्गत एप्लाईड स्टेटिस्टिक्स विभाग में शिवम् शुक्ला ने डॉ0 शशि भूषण के मार्गदर्शन में ‘‘आन सम कंट्रीब्यूशन टू द थ्योरी ऑफ रिसपांस एरर एंड नान रिसपांस एरर’’ विषय पर पी-एच0डी0 उपाधि प्राप्त की।
10. कला एवं संगीत संकाय के अंतर्गत समाजशास्त्र विभाग में ऋचा पाण्डेय ने डॉ0 शैलजा सिंह के मार्गदर्शन में ‘‘पारिवारिक संरचना के बदलते प्रतिमान और घरेलू हिंसाः लखनऊ जिले के संदर्भ में एक समाजशास्त्रीय अध्ययन’’ विषय पर पी-एच०डी० उपाधि प्राप्त की।

About ATN-Editor

Check Also

युवाओं को रोजगार लेने वाला नहीं,बल्कि रोजगार देने वाला बनाना है -विजय शर्मा

डॉ0 शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय, लखनऊ में उ0 प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट ग्राउंड ब्रेकिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *