मनोज जैन
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा सूरज कुण्ड आर्य नगर निवासी यतेंद्र गुप्ता जी के घर पहुंचे उनकी बहू रानी दिव्यागर्ग के जज बनने पर उनके घर पहुंच कर दिव्या जी का पगड़ी पहना कर मोतियों की माला एवं पटका पहना कर स्वागत किया अभिनन्दन किया।
भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहा दिव्या जी ने वैश्य समाज और मेरठ का नाम रोशन किया है उनके जज बनने से मेरठ का मान सम्मान उचा हुआ है इसके लिए श्री शारदा ने दिव्या जी के पति एवं उनके सास ससुर को बधाई विनीत के साथ पूर्व सभासद अंसुल गुप्ता संजय अग्रवाल बहन मंजू पटेल ओम प्रकाश राजकुमार यादव वैहव शर्मा पीयूष जी आदि इस खुशी में सामिल हुए।
AnyTime News
