वर्ष 2022-23 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 3 बैंक पंजाब नेशनल बैंक प्रथम, यूनियन बैंक आफ इण्डिया द्वितीय तथा बैंक आफ बड़ौदा तृतीय पुरस्कार से सम्मानित
अग्रणी बैंक प्रबन्धक शीर्ष 3 जिलों वाराणसी प्रथम, आजमगढ़ द्वितीय तथा गाजीपुर तृतीय के अग्रणी बैंक प्रबन्धकों को पुरस्कार से सम्मानित
.
पीएमईजीपी योजना पर राज्य स्तरीय कार्यशाला
पूजा श्रीवास्तव
पीएमईजीपी का लाभ प्रदेश के अन्तिम व्यक्ति तक पुहँचेे इस पर सबको रणनीति बनाकर काम करते रहना चाहिए। यें बातें पीएमईजीपी योजना पर राज्य स्तरीय कार्यशाला के मुख्य अतिथि उ0प्र0 शासन के एम.एस.एम.ई एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग के
अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने गन्ना किसान संस्थान, डालीबाग, लखनऊ में कही।
उन्होंने कहा कि एम.एस.एम.ई. सेक्टर के विकास में पीएमईजीपी योजना का महत्वपूर्ण भूमिका है तथा इसके क्रियान्वयन में तेजी लाने, विपणन में राज्य सरकार द्वारा दिये जा रहे मदद के बारे में जानकारी दी। उनके द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि एम.एस.एम.ई. क्षेत्र की अन्य योजनाओं के साथ कनवर्जन्स पर बल दिया गया जिसके माध्यम से उद्यमियों को विपणन की सुविधाओं के साथ-साथ समाजिक सुरक्षा और इकाईयों के विस्तार के लिये योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा सके।
इस मौके पर डा0 नितेश धवन, राज्य निदेशक ने अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में पीएमईजीपी योजना के अन्तर्गत प्रदेश में कुल रू0 378.62 करोड़ के मार्जिन मनी अनुदान एवं बैंकों द्वारा रू0 1135.86 करोड़ के पूँजी प्रवाह के साथ कुल 11599 इकाईयाँ स्थापित हुई जिनके माध्यम से कुल 92792 रोजगार सृजित हुआ।
उन्होंने बताया कि बैंकों से कम से कम प्रस्तावों को अस्वीकृत करने तथा लम्बित आवेदन के शीघ्र निस्तारण करने पर जोर दिया जाए। इस वित्तय वर्ष 2023-24 में अब तक हुई काभी प्रगति हुइ है लेकिन वह परिणाम नही मिले है जिसकी उम्मीद है।
सचिव, एम.एस.एम.ई. प्रांजल यादव के द्वारा एम.एस.एम.ई. क्षेत्र की महत्ता का उल्लेख करते हुए सभी हितधारकों से एम.एस.एम.ई. इकाईयों को अपना भरपूर सहयोग देने का आग्रह किया गया।